जयपुर.राजधानी में विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते की ओर से सोमवार को कार्रवाई करते हुए आकेड़ा बांध पेटा क्षेत्र में करीब 8 बीघा सरकारी भूमि पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है. इसके साथ ही मुख्य सड़कों पर बनी व्यवसायिक 16 निर्माणाधीन दुकानों को ध्वस्त कर सड़क सीमा को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. साथ ही निजी खातेदारी भूमि पर अवैध व्यवसायिक वृहद फैक्ट्रियों के लिए निर्माणाधीन ढांचे और दीवारों को ध्वस्त किया गया.
वहीं, जेडीए की विजिलेंस टीम ने जोन 2 के क्षेत्राधिकार में स्थित आकेड़ा बांध तालाब पेटा क्षेत्र में 5 बीघा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बाउंड्री वॉल और अन्य अवैध निर्माण किया गया था. जिसे राजस्व शाखा और तकनीकी स्टाफ की निशानदेही पर ध्वस्त करते हुए सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इसी के साथ ग्राम आकेड़ा डूंगर में मुख्य सड़कों और बालाजी गार्डन के पास करीब 3 बीघा सरकारी भूमि पर व्यवसायिक निर्माण के लिए बनाई जा रही 16 अवैध दुकानों और तीन मकानों की बाउंड्री वॉल को ध्वस्त करते हुए सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.