जयपुर. राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को सांभर साल्ट लिमिटेड के अधीन भूमि पर निजी नमक उत्पादकों का अवैध कब्जे करने ,चोरी कर ट्यूबवेल से पानी दोहन करने का सवाल उठाया गया. इस दौरान विधायक निर्मल कुमावत ने कहा कि पहले भी सदन में यह सवाल उठाया गया था. उस समय भी सरकार की ओर से कहा गया कि अवैध ट्यूबेल और तार हटाए गए हैं. उस क्षेत्र में सैकड़ों की तादाद में ट्यूबवेल और तार हटाए जाते हैं, लेकिन बार-बार यह अवैध कनेक्शन करते हैं. ऐसे में इन पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है.
आम आदमी को मांगने पर भी कनेक्शन नहीं मिलता. इसका स्थाई समाधान क्यों नहीं हो रहा है. विधायक ने मांग रखी कि अवैध कब्जे और अवैध पानी का दोहन करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर क्यों नहीं करवाई जा रही है. इस पर जवाब देते हुए उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि सांभर साल्ट विद्युत विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस ने समय-समय पर कार्रवाई की है. इस पर जवाब देते हुए मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि इस मामले में समय-समय पर कार्रवाई हुई है. 2020 में 23.85 हेक्टेयर जमीन से अतिक्रमण हटाया गया, 295 अवैध बोरवेल हटाये गए, 32 समर सर्बियल पंप जब्त किए और 22800 मीटर केबल जब्त की गई. उन्होंने कहा कि सांभर साल्ट लिमिटेड भारत सरकार का उपक्रम है. राज्य सरकार को केवल साढ़े 5 लाख की रॉयल्टी मिलती है.