राजस्थान

rajasthan

पुणे-बैंगलोर हाइवे पर कर्नाटक पुलिस की राजस्थान की गैंग से मुठभेड़, दो बदमाश घायल

By

Published : Jan 29, 2020, 12:03 AM IST

Updated : Jan 29, 2020, 2:34 AM IST

पुणे-बैंगलोर हाईवे के किणी टोल प्लाजा पर मंगलवार देर रात स्थानीय पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो बदमाश घायल हो गए. साथ ही पुलिस ने एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार किया है. इस घटना से जिले में हड़कंप मच गया है.

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, Gang of rajasthan
कर्नाटक पुलिस की राजस्थान की गैंग से मुठभेड़

कोल्हापुर (महाराष्ट्र). पुणे-बैंगलोर हाइवे के किणी टोल प्लाजा पर मंगलवार देर रात स्थानीय पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो बदमाश घायल हो गए और एक अन्य बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

कर्नाटक पुलिस की राजस्थान की गैंग से मुठभेड़

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सराय में अपराध करने वाला गिरोह राजस्थान का है. ये सभी आरोपी राजस्थान में 25 अपराधों में शामिल है. इनमें से 3 आरोपी मोस्ट वांटेड है. अपराधी पुलिस को धोखा देते हुए सराय से दो दिन पहले धारवाड़ आए. जिसकी सूचना कर्नाटक पुलिस को मिली थी.

पढ़ें- अलवरः कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विक्रम उर्फ लादेन गिरफ्तार

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, वे उन्हें पकड़ने गए तो बदमाश फरार हो गए. जिसके बाद कर्नाटक और कोल्हापुर पुलिस ने इस गिरोह का पीछा करना शुरू कर दिया. जैसे ही कोल्हापुर में किणी टोल प्लाजा के पास बदमाश पहुंचे तो पुलिस को देख कर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी.

जिसके बाद पुलिस की ओर से की गई जवाबी फॉयरिंग में दो बदमाश घायल हो गए. इस दौरान पुलिस ने एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक अभिनव देशमुख ने बताया कि इस घटना से जिले में हड़कंप मच गया है.

बदमाशों के नाम-

1) शामलाल गोवर्धन वैष्णोई (उम्र 22, बियासर, भैयासर, जोधपुर राजस्थान) वर्तमान में पुलिस हिरासत में है.

2) हमले में सरवन कुमार (उम्र 24, विशुनगर, बखरी तालुका, जोधपुर राजस्थान) घायल हो गया.

3) श्रीराम पंचाराम वैष्णोई (उम्र 23, बट्टलाई, जोधपुर राजस्थान) भी घायल हो गया.

Last Updated : Jan 29, 2020, 2:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details