जयपुर/पोरबंदर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच अब भाजपा ने अपने विधायकों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है. शुक्रवार देर शाम उदयपुर और जोधपुर संभाग के करीब 12 से अधिक विधायकों के गुजरात जाने के बाद अब अजमेर और बीकानेर संभाग के 6 विधायक जयपुर से निजी एयरक्राफ्ट के जरिए गुजरात पहुंचे.
फुलेरा से भाजपा विधायक निर्मल कुमावत के नेतृत्व में इन सभी विधायकों को भेजा गया है. वहीं, एयरपोर्ट पर तमाम इंतजाम करने की जिम्मेदारी विधायक अशोक लाहोटी को दी गई थी.
गुजरात पहुंचे बीजेपी विधायक इस बीच गुजरात पहुंचे बीजेपी विधायक निर्मल कुमार ने कहा कि राजस्थान में पिछले एक महीने से राजनीतिक घटनाक्रम चल रहा है. कांग्रेस पार्टी में अंदरुनी कलह है. मुख्यमंत्री गहलोत के पास बहुमत नहीं है. सीएम गहलोत द्वारा बीजेपी के विधायाकों पर दबाव बनाया जा रहा है.
पढ़ेंःBJP की बाड़ेबंदी: गुजरात के लिए रवाना 6 और विधायक, करेंगे सोमनाथ के दर्शन
विधायक निर्मल कुमार ने कहा कि किसी पर एसएओजी का मुकदमा है तो किसी पर अलग-अलग चार्ज लगाए जा रहे है. इन्हीं सबको देखते हुए और अपनी मानसिक वेदना को दूर करने सोमनाथ जी के दर्शन के लिए आए है. इतना ही नहीं विधायक ने कहा कि हम सब गहलोत सरकार से बचने के लिए यहां आए है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसके आगे जो आलाकमान जो आदेश देगी उसकी हम पालना करेंगे.