जयपुर.राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक के बीच शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खेमे के सभी कांग्रेस विधायकों को जयपुर के होटल फेयरमाउंट से जैसलमेर शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही प्रदेश की जनता के कामों में किसी तरीके की दिक्कत नहीं आए, इसको लेकर कुछ मंत्री राजधानी जयपुर में ही रहेंगे. लेकिन 4 कांग्रेस विधायक भी शुक्रवार को जैसलमेर नहीं पहुंचे.
89 कांग्रेस और समर्थक विधायक बाड़ाबंदी में पहुंचे जैसलमेर ये मंत्री नहीं पहुंचे हैं बाड़ेबंदी में...
मंत्रियों की बात की जाए तो मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मंत्री रघु शर्मा, मंत्री अशोक चांदना, मंत्री लालचंद कटारिया, मंत्री सुभाष गर्ग और मंत्री उदयलाल आंजना जैसलमेर नहीं गए हैं. वहीं, जैसलमेर नहीं जाने वाले मंत्रियों में मास्टर भंवरलाल का भी नाम शामिल है, लेकिन वह लंबे समय से गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. ऐसे में 4 मंत्री ऐसे हैं, जो इस बाड़ेबंदी में नहीं पहुंचे हैं.
पढ़ें-'पार्टी आती-जाती रहेंगी, नेता आते-जाते रहेंगे...लेकिन यदि लोकतंत्र नहीं बचा तो पूरे देश का क्या होगा'
ये विधायक शनिवार को जाएंगे बाड़ेबंदी में...
वहीं, विधायकों की बात की जाए तो विधायक जगदीश जांगिड़ और विधायक अमित जैसलमेर जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंच गए थे, लेकिन उन्हें जिस 7 सीटर विमान में जाना था उसके उड़ान नहीं भरने के कारण वह जयपुर में ही रह गए. दोनों अब शनिवार को जैसलमेर पहुंचेंगे.
माकपा विधायक भी बाड़ेबंदी से दूर...
बता दें कि विधायक परसराम मोरदिया और विधायक बाबूलाल बैरवा भी बीमारी के कारण जैसलमेर नहीं गए हैं, तो वहीं माकपा विधायक बलवान पूनिया जो खुले में कांग्रेस को समर्थन दे चुके हैं वह भी जैसलमेर नहीं गए हैं. हालांकि कहा जा रहा है कि बाकी बचे मंत्री और विधायक भी शनिवार को जैसलमेर पहुंच जाएंगे और मंगलवार को लौटेंगे.
दरअसल, 1 अगस्त को ईद और 3 अगस्त को रक्षा बंधन का पर्व है, ऐसे में कांग्रेस आलाकमान विधायकों में यह मैसेज नहीं देना चाहता कि कोई भी मंत्री या विधायक त्योहार के मौके पर अन्य विधायकों की जगह परिवार के साथ हो. हालांकि विधायक परसराम मोरदिया और विधायक बाबूलाल बैरवा शनिवार को भी जैसलमेर नहीं जाएंगे क्योंकि उनका इलाज चल रहा है.
भंवरलाल और सीपी जोशी नहीं बनेंगे बाड़ेबंदी का हिस्सा
वहीं, मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल भी अस्पताल में भर्ती होने के कारण इस बाड़ेबंदी का हिस्सा नहीं बनेंगे. साथ ही स्पीकर जैसे संवैधानिक पद पर होने के चलते सीपी जोशी भी इस बाड़ेबंदी का हिस्सा नहीं होंगे. उधर, मंत्री उदयलाल आंजना भी परिवार के सदस्य के गंभीर बीमार होने के कारण शनिवार को भी बाड़ेबंदी में नहीं पहुंचेंगे.