जयपुर.सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर देश भर में जहां राष्ट्रीय एकता दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. वहीं जयपुर शासन सचिवालय में भी कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली. मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने सचिवालय कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई.
इस मौके पर मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने कहा कि पिछले कई सालों से 31 अक्टूबर को देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के रूप में मनाते हैं. उन्होंने देश को एकता की राह पर आगे बढ़ाया. उनकी याद में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. सचिवालय में सभी कर्मचारियों को सरदार पटेल के आदर्शों को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई. पटेल की याद में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें रन फॉर यूनिटी, बैंड वादन और कई सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्मिलित हैं. मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने कहा कि पटेल के आदर्श देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम करते हैं. हम सबको मिलकर उनके इस राष्ट्रीय एकता के सपने को साकार करने का प्रयत्न करना चाहिए.
ये पढ़ेंः सरदार पटेल और इंदिरा गांधी के सिद्धांतों और उनके बताए गए मार्ग पर चलने का लें संकल्प: सालेह मोहम्मद
भीलवाड़ा में पटेल की जयंती और स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एकता दिवस के रूप में मनाई गई
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर भीलवाड़ा शहर में 'रन फॉर यूनिटी' का कार्यक्रम रखा गया. शहर के नगर परिषद से शुरू होकर भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पहुंची. वहीं सुबह 11 बजे जिले के समस्त सरकारी कार्यालयों में आतंक के विरुद्ध एकता की शपथ ली गई. इस मौके पर शहर के सुभाष नगर थाना प्रभारी नवनीत व्यास के नेतृत्व में थाने के समस्त स्टाफ ने भी आतंक के खिलाफ एकता की संकल्प ली.