राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अब बिना पूर्व अनुमति के जलदाय विभाग के अधिकारी-कर्मचारी नहीं जा सकेंगे अवकाश पर - गर्मियों में पेयजल व्यवस्था

गर्मियों में पेयजल व्यवस्था के समुचित प्रबंधन के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों बिना पूर्व अनुमति के अवकाश पर नहीं जा सकेंगे. इसके लिए विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत ने आदेश जारी किए हैं. इसके उल्लंघन पर संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

jaipur news, water department
अब बिना पूर्व अनुमति के जलदाय विभाग के अधिकारी-कर्मचारी नहीं जा सकेंगे अवकाश पर

By

Published : Apr 6, 2021, 5:22 PM IST

जयपुर. प्रदेश में गर्मियों में पेयजल व्यवस्था के समुचित प्रबंधन के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के बिना पूर्व अनुमति अवकाश पर जाने और मुख्यालय छोड़ने पर पाबंदी लगा दी गई है. इस सम्बंध में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत की ओर से आदेश जारी किया गया है. अगर कोई अधिकारी बिना पूर्वानुमति के अपने मुख्यालय पर अनुपस्थित पाया गया तो इसे गम्भीरता से लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-गैंगस्टर पपला की गर्लफ्रैंड जिया को राहत, HC ने जमानत पर रिहा करने के दिए आदेश

अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत ने बताया कि गर्मी के मौसम में निर्बाध पेयजल आपूर्ति के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के दायित्व में बढ़ोतरी हो जाती है. ऐसे में यह जरूरी है कि विभागीय अधिकारी और कार्मिक मुख्यालय पर रहते हुए सजगता के साथ अपने दायित्व का सतत रूप से निर्वहन करे. पंत ने बताया कि कुछ प्रकरणों में यह देखा गया है कि अधिकारी बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय छोड़ देते हैं, इससे जलापूर्ति में व्यवधान की स्थितियां बन सकती हैं. ऐसे में विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे गर्मी के मौसम में जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए अधिकाधिक समय मुख्यालय पर ही रहे.

यदि किसी विशेष या अनिवार्य परिस्थिति में किसी अधिकारी या कर्मचारी को अवकाश लेना पड़े, तो उसे अपने वरिष्ठ या सक्षम अधिकारी से औपचारिक पूर्वानुमति लेनी होगी. जिला एवं खण्ड स्तर पर फील्ड में कार्यरत अधीक्षण अभियंता एवं उच्चतर अधिकारियों को अवकाश लेने के लिए अपने सक्षम अधिकारी से मुख्यालय छोड़ने की पूर्व में अनुमति लेनी होगी. इसके साथ ही उनको इस बारे में अतिरिक्त मुख्य सचिव के कार्यालय में भी सूचना देनी होगी.

यह भी पढ़ें-फालौदी जेल ब्रेक : 2 पुलिसकर्मियों के फटे कपड़ों ने घुमाई शक की सुई, जल्द हो सकता है खुलासा

यह व्यवस्था आगामी 15 जुलाई तक लागू रहेगी. सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इन निर्देर्शों की कड़ाई से पालना की हिदायत दी गई है. बता दें कि आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने की संभावना है और गर्मी में पानी की अधिक आवश्यकता होती है. आम लोगों तक बिना किसी बाधा के पेयजल सप्लाई सुचारू हो सके. इसके लिए जलदाय विभाग ने कर्मचारियों और अधिकारियों की बिना अनुमति के अवकाश पर जाने और मुख्यालय छोड़ने पर पाबंदी लगाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details