राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिस कंट्रोल रूम में अब निजी कंपनी के कर्मचारी सुनेंगे आमजन की शिकायत

जयपुर में 100 नंबर पर शिकायत दर्ज कराने वाले लोगों की समस्या अब निजी कंपनी के कर्मचारी सुनेंगे. इसके लिए प्रायोगिक तौर पर अभी 1 दर्जन से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है और आगामी कुछ दिनों में 4 दर्जन निजी कंपनी के कर्मचारियों को पुलिस कंट्रोल रूम में फोन रिसीव करने के लिए नियुक्त किया जाएगा.

निजी कंपनी के कर्मचारी सुनेंगे आमजन की शिकायत, Employees of private company listen complaint of man
निजी कंपनी के कर्मचारी सुनेंगे आमजन की शिकायत

By

Published : Dec 20, 2020, 2:06 PM IST

जयपुर. शहर में अब 100 नंबर पर फोन कर पुलिस से मदद मांगने या शिकायत दर्ज कराने वाले लोगों की समस्या निजी कंपनी के कर्मचारी सुनेंगे. दरअसल पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करने वाले कई लोगों ने फोन पर पुलिसकर्मियों के व्यवहार को लेकर आला अधिकारियों से शिकायत की थी. जिसके बाद निजी कंपनी के कर्मचारियों द्वारा पीड़ित लोगों की शिकायत सुनने का निर्णय लिया गया.

निजी कंपनी के कर्मचारी सुनेंगे आमजन की शिकायत

प्रायोगिक तौर पर अभी 1 दर्जन से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है और आगामी कुछ दिनों में 4 दर्जन निजी कंपनी के कर्मचारियों को पुलिस कंट्रोल रूम में फोन रिसीव करने के लिए नियुक्त किया जाएगा. आमजन से फोन पर संवाद को बेहतर बनाने के लिए और पुलिस कर्मियों के व्यवहार को लेकर मिलने वाली शिकायतों को दूर करने के लिए पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों ने पुलिस कंट्रोल रूम अभय कमांड सेंटर में एक शिफ्ट में 16 निजी कंपनी के कर्मचारियों को 100 नंबर पर आने वाले फोन कॉल रिसीव करने के लिए नियुक्त किया है.

पढ़ेंःनागौरः ब्लड एक्सचेंज ट्रांसफ्यूजन से बची नवजात की जान, पीलिया युक्त रक्त निकालकर नया रक्त डाला

आगामी दिनों में 8-8 घंटे की तीन शिफ्ट में निजी कंपनी के 45 कर्मचारियों को फोन कॉल रिसीव करने के लिए नियुक्त किया जाएगा. दरअसल पुलिस कंट्रोल रूम में 100 नंबर पर आने वाली फोन कॉल को रिसीव करने के लिए करीब 70 पुलिसकर्मी तैनात थे. अब निजी कंपनी के कर्मचारियों को फोन कॉल सुनने के लिए नियुक्त किया गया है. ऐसे में जो पुलिस कर्मी कंट्रोल रूम में तैनात थे, वह अपना मूल काम कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details