जयपुर. शहर में अब 100 नंबर पर फोन कर पुलिस से मदद मांगने या शिकायत दर्ज कराने वाले लोगों की समस्या निजी कंपनी के कर्मचारी सुनेंगे. दरअसल पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करने वाले कई लोगों ने फोन पर पुलिसकर्मियों के व्यवहार को लेकर आला अधिकारियों से शिकायत की थी. जिसके बाद निजी कंपनी के कर्मचारियों द्वारा पीड़ित लोगों की शिकायत सुनने का निर्णय लिया गया.
प्रायोगिक तौर पर अभी 1 दर्जन से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है और आगामी कुछ दिनों में 4 दर्जन निजी कंपनी के कर्मचारियों को पुलिस कंट्रोल रूम में फोन रिसीव करने के लिए नियुक्त किया जाएगा. आमजन से फोन पर संवाद को बेहतर बनाने के लिए और पुलिस कर्मियों के व्यवहार को लेकर मिलने वाली शिकायतों को दूर करने के लिए पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों ने पुलिस कंट्रोल रूम अभय कमांड सेंटर में एक शिफ्ट में 16 निजी कंपनी के कर्मचारियों को 100 नंबर पर आने वाले फोन कॉल रिसीव करने के लिए नियुक्त किया है.