जयपुर.सचिवालय स्थित सूचना एवं जनसंपर्क मुख्यालय में आयुक्त महेंद्र सोनी ने विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने सभी मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई.
स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करें : आयुक्त महेंद्र सोनी - rajasthan news
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज सोमवार को राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस संविधान के मूल कर्तव्यों की सामूहिक शपथ ली. साथ ही मतदान करने का भी प्रण किया.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस संविधान के मूल कर्तव्यों की सामूहिक शपथ
पढ़ें :Republic Day 2021: जोधपुर के चार स्टूडेंट पीएम बॉक्स से परेड देखने के लिए चयनित
शपथ लेते हुए समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से कोविड-19 सुरक्षा मापदंडों की पालना की गई. इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक राजपाल सिंह यादव सहित विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. उधर गृह विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी अंतरराष्ट्रीय मतदान दिवस के अवसर सामूहिक शपथ ली.