जयपुर. प्रदेश में रोक लगने के बावजूद कर्मचारी और अधिकारियों के धड़ल्ले से हो रहे तबादलों पर प्रशासनिक सुधार विभाग (ARD) ने परिपत्र जारी कर नाराजगी जताई है. मुख्य सचिव निरंजन आर्य के आदेश से जारी प्रशासनिक सुधार विभाग के परिपत्र में कहा गया है कि मनचाही पोस्टिंग के लिए अनुचित रास्ते निकाले जा रहे हैं, वो नहीं चलेंगे.
पढ़ें- जयपुर में पर्यटन व्यवसाय को लगेंगे पंख, सीएम गहलोत 11 करोड़ की वानिकी परियोजना को जनता को सुपुर्द करेंगे
नाराजगी वाले परिपत्र में प्रशासनिक सुधार विभाग से कहा कि मनचाही जगह पर पोस्टिंग करने लिए अनुचित रास्ते नहीं निकाले जाए. प्रशासनिक सुधार विभाग ने मुख्य सचिव के आदेश से परिपत्र जारी करते हुए तबादलों पर रोक संबंधी नियमों की पालना के निर्देश दिए हैं. इसमें खास तौर पर संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को एपीओ करके फिर मनचाही जगह पर पोस्टिंग करने को अनुचित बताया है.
मुख्य सचिव के आदेश से जारी हुआ परिपत्र
दरअसल, लगातार मिल रही शिकायतों के बीच प्रशासनिक सुधार विभाग इस पूरे मामले को मुख्य सचिव के समक्ष भी रखा. जिस पर मुख्य सचिव निरंजन आर्य के आदेश से एआरडी ने परिपत्र जारी करते हुए सभी विभागों के एचओडी को इसकी पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.