राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

jaipur police action: 18 लाख रुपए से अधिक का सोना लेकर फरार हुआ कर्मचारी, 13 महीने बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

जयपुर पुलिस ने 13 महीने पहले (jaipur police action) 18 लाख रुपए से अधिक मूल्य के सोने के जेवर लेकर (arrested by Jaipur Police after 13 months) फरार होने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.

arrested by Jaipur Police after 13 months,  Employee who fled with gold worth Rs 18 lakh
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Apr 5, 2022, 10:54 PM IST

जयपुर.राजधानी की वैशाली नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तकरीबन 13 माह पूर्व एक ज्वेलर फर्म से 18 लाख रुपए से अधिक के सोने के आभूषण लेकर (arrested by Jaipur Police after 13 months) फरार हुए कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त बाइक और सोने की कुछ आभूषण भी बरामद किए हैं.

वैशाली नगर थाना अधिकारी हीरालाल सैनी ने बताया कि मार्च 2021 में जगदंबा ज्वेलर्स के मालिक रामविलास शर्मा ने दुकान पर काम करने वाले पंकज कुमार सोनी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई थी. उस वक्त झोटवाड़ा से 18 लाख से अधिक के जेवरात पर हॉलमार्किंग कराने के बाद पंकज जेवरात और कंपनी की बाइक लेकर फरार हो गया था. जिसे पुलिस काफी लंबे समय से ढूंढ रही थी. लेकिन उसका कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था. पुलिस को मुखबिर के जरिए आरोपी के मंगलवार शाम जयपुर आने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

कई राज्यों में काटी फरारी, हैदराबाद में सीखा जड़ाई का कामः जयपुर से फरार होने के बाद आरोपी पंकज कुमार सोनी ने पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए बिहार, छत्तीसगढ़ और हैदराबाद सहित विभिन्न राज्यों में फरारी काटी. साथ ही आरोपी ने हैदराबाद जाकर नगीनों की जड़ाई का काम सीखा और फिर हैदराबाद में जड़ाई का काम भी करने लगा. वहीं चुराए गए जेवरात को अलग-अलग शहरों में बेचकर उस से प्राप्त होने वाले रुपयों से आरोपी अपने शौक पूरे करते रहा. पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त बाइक और 3.50 लाख के जेवर बरामद किए हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर शेष जेवर बरामद करने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details