जयपुर.जिले में पेंशन विभाग के अधिकारियों के हठधर्मिता के चलते जलदाय विभाग के राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ से जुड़े कर्मचारियों में आक्रोश हो गया है. वहीं कर्मचारी पेंशन विभाग के चक्कर लगाने को मजबूर हो रहे हैं. अधिकारी हाईकोर्ट और वित्त विभाग के आदेशों की भी धज्जियां उड़ा रहें हैं. राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप यादव ने बताया कि वित्त विभाग ने 30 अक्टूबर 2017 को अधिसूचना जारी की थी और कर्मचारियों के वेतन कटौती का आदेश दिया था.
इस अधिसूचना के खिलाफ कर्मचारी संघ ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी उसके बाद हाईकोर्ट ने भुगतान की वसूली पर रोक लगा दी थी और वित्त विभाग ने भी 10 जनवरी 2020 को इसकी स्वीकृति जारी कर दी थी. हाईकोर्ट और वित्त विभाग के आदेश के बाद भी पेंशन विभाग के डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर जलदाय विभाग के कर्मचारियों पर वसूली का दबाव बनाया जा रहा है.