राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वैश्विक शिखर सम्मेलन में जुटेगी नामचीन हस्तियां, उपराष्ट्रपति करेंगे उद्घाटन - Global Summit News

ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होने वाले वैश्विक शिखर सम्मेलन में कई नामचीन हस्तियां जुटेगी. वहीं इसका उद्घाटन उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू करेंगे. सम्मेलन में आसुरी प्रवृत्तियों को रोकने, एक बेहतर समाज एवं परिवार बनाने में राजयोग अध्यात्म के महत्व पर मंथन होगा.

वैश्विक शिखर सम्मेलन न्यूज, Global Summit News

By

Published : Sep 25, 2019, 5:59 PM IST

जयपुर.ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन में आध्यात्मिकता द्वारा एकता, शांति और समद्धि विषय पर वैश्विक शिखर सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. बता दें कि यह शिखर सम्मेलन 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक सिरोही के आबू रोड में होगा. इस सम्मेलन को लेकर आयोजकों ने बुधवार को जयपुर में पोस्टर का विमोचन किया. वहीं, इस पांच दिवसीय सम्मेलन में कई नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी.

वैश्विक शिखर सम्मेलन का उपराष्ट्रपति करेंगे उद्घाटन

जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय वैश्विक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, राज्यपाल कलराज मिश्र, ब्रह्माकुमारीज संस्थान संयुक्त मुख्य प्रशासिका 104 वर्षीय दादी जानकी और संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी करेंगे. वहीं, समापन 1 अक्टूबर को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला करेंगे. सम्मेलन में कई केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक, अभिनेता, सिंगर सहित बड़ी संख्या में नामचीन लोग भाग लेंगे.

पढ़ें- राजस्थान के 15 जिलों में 'यूरेनियम' मिलने की संभावना, AMD ने हेलीबोर्न जियोलॉजिकल सर्वे करने का रखा प्रस्ताव

बता दें कि इस शिखर सम्मेलन में समाज में दिनों-दिन बढ़ी आसुरी प्रवृत्तियों को रोकने, एक बेहतर समाज एवं परिवार बनाने में राजयोग अध्यात्म के महत्व पर मंथन होगा. इसके साथ ही प्रतिदिन के दैनिक रूटीन को बेहतर बनाने के लिए क्या सकारात्मक प्रयास किया जाएगा, इसका पूरा विस्तार से विवरण देखने और सुनने को मिलेगा. इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में चाइना, रसिया, नेपाल, भारत और जापान के कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से लोगों में एकता और भाईचारे का संदेश देंगे.

वहीं, सम्मेलन में एक्सपो का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें पूरे विश्व की कई संस्कृतियों का संगम देखने को मिलेगा. साथ ही ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हुए सुखद बदलावों की भी बानगी देखने को मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details