राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

इंडिगो के विमान की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग, यात्रियों को 3 घंटे बाद भेजा गया जयपुर

इंडिगो की एयरलाइंस की एक फ्लाइट पुणे से  गुरुवार सुबह जयपुर आ रही थी. ऐसे में फ्लाइट के इंजन में वाइब्रेशन का मैसेज मिला, जिसको देखते हुए फ्लाइट की मुंबई एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित करते हुए लैंडिंग कराई. जिसके बाद करीब 3 घंटे की देरी से यात्रियों को दूसरे फ्लाइट के जरिए जयपुर भेजा गया .

Emergency landing of IndiGo, jaipur latest hindi news, jaipur airport flights, जयपुर लेटेस्ट हिंदी खबर, इंडिगो फ्लाइट जयपुर, इंडिगो की मुंबई इमरजेंसी लैंडिंग
इंडिगो के विमान की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग

By

Published : Jan 16, 2020, 7:57 PM IST

जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट पर आए दिन फ्लाइट्स में तकनीकी खराबी देखने को मिलती है, लेकिन गुरुवार पुणे से जयपुर आ रही फ्लाइट में तकनीकी खराबी आई. जिसके बाद फ्लाइट में इमरजेंसी भी घोषित कर दी गई. उड़ते विमान में खराबी के चलते उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है.

इंडिगो के विमान की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग

इंडिगो की फ्लाइट 6e- 6129 4:20 बजे पुणे से उड़ान भरकर 5 :35 बजे जयपुर पहुंचती है, लेकिन गुरुवार इस विमान में तकनीकी खराबी आई. जिसके बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. बता दें कि विमान जब 4:23 पर पुणे से उड़ान भर चुका था, उसके आधे घंटे के बाद पायलट को विमान में कुछ खराबी महसूस हुई. जिसके बाद विमान को इमरजेंसी लैंडिंग कराते हुए मुंबई में उतार दिया गया, हालांकि 3 घंटे बाद दूसरी फ्लाइट से यात्रियों को मुंबई से जयपुर भेजा गया.

यह भी पढे़ं- शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने की प्रक्रिया पहले ही दिन हुई फेल

बता दें कि एअरबस a320 विमानों को लेकर डीजीसीए पहले भी इंडिगो को चेतावनी दे चुकी है. इंडिगो की ओर से 31 मई 2020 तक सभी विमानों के इंजन बदलने को लेकर डीजीसीए को कहा गया है, लेकिन अभी कई बार जयपुर सहित प्रदेश के कई एयरपोर्ट ऊपर इंडिगो के विमान में तकनीकी खराबी आने के मामले सामने आ चुके हैं.इस विमान के अंतर्गत करीबन 175 यात्री सवार थे.

जानिए क्या आई थी विमान में खराबी-

जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो से जुड़े सूत्रों के अनुसार जब फ्लाइट पुणे से उड़कर जयपुर आ रही थी, तो उसके इंजन में वाइब्रेशन मैसेज मिला. जिसे देखते हुए पायलट ने सहजता से आगे इसकी जानकारी दी. जिसके बाद इमरजेंसी घोषित करते हुए विमान को जयपुर की बजाय मुंबई डायवर्ट कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details