जयपुर. वीक एंड कर्फ्यू में जयपुर शहर के बाजारों में सन्नाटा जरूर पसरा रहा, लेकिन कई ऐसी तस्वीरें भी देखने को मिली, जो कतई सही नहीं हैं. एक तरफ खाकी कोरोना वॉरियर्स बनकर अपने कर्तव्य पर अडिग है, तो वहीं कुछ लोग उन्ही पुलिसकर्मियों पर फब्तियां कसते और अपशब्द बोलकर चिढ़ाते नजर आए थे, जो उनकी हिफाजत के लिए वहां तैनात थे.
गुलाबीनगरी के अजमेरी गेट बाजार में ये शर्मनाक तस्वीरें ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुई हैं, जहां कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को भद्दे-भद्दे अपशब्दों के साथ गंदे इशारे किए गए. वहीं पुलिसकर्मियों ने भी पहले इन्हें समझाया. लगातार युवकों द्वारा ऐसी हरकतें करते देख पुलिसकर्मी उनके पीछे दौड़े, लेकिन महिलाओं की आड़ में युवक रफ्फूचक्कर हो लिए. यहीं नहीं कुछ देर बाद फिर युवकों ने फब्तियां कसनी शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए उनकी खातिरदारी की.