राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कर्फ्यू में असामाजिक तत्वों की शर्मनाक हरकतें, देखें तस्वीरें! - जयपुर में कर्फ्यू

वीक एंड कर्फ्यू में जयपुर शहर के बाजारों में सन्नाटा जरूर पसरा रहा, लेकिन कई ऐसी तस्वीरें भी देखने को मिली, जो कतई सही नहीं हैं. एक तरफ खाकी कोरोना वॉरियर्स बनकर अपने कर्तव्य पर अडिग है, तो वहीं कुछ लोग उन्ही पुलिसकर्मियों पर फब्तियां कसते और अपशब्द बोलकर चिढ़ाते नजर आए थे, जो उनकी हिफाजत के लिए वहां तैनात थे.

violation of curfew in Jaipur, acts of anti social elements in Jaipur
कर्फ्यू में असामाजिक तत्वों की शर्मनाक हरकतें

By

Published : Apr 18, 2021, 1:36 AM IST

जयपुर. वीक एंड कर्फ्यू में जयपुर शहर के बाजारों में सन्नाटा जरूर पसरा रहा, लेकिन कई ऐसी तस्वीरें भी देखने को मिली, जो कतई सही नहीं हैं. एक तरफ खाकी कोरोना वॉरियर्स बनकर अपने कर्तव्य पर अडिग है, तो वहीं कुछ लोग उन्ही पुलिसकर्मियों पर फब्तियां कसते और अपशब्द बोलकर चिढ़ाते नजर आए थे, जो उनकी हिफाजत के लिए वहां तैनात थे.

कर्फ्यू में असामाजिक तत्वों की शर्मनाक हरकतें

गुलाबीनगरी के अजमेरी गेट बाजार में ये शर्मनाक तस्वीरें ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुई हैं, जहां कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को भद्दे-भद्दे अपशब्दों के साथ गंदे इशारे किए गए. वहीं पुलिसकर्मियों ने भी पहले इन्हें समझाया. लगातार युवकों द्वारा ऐसी हरकतें करते देख पुलिसकर्मी उनके पीछे दौड़े, लेकिन महिलाओं की आड़ में युवक रफ्फूचक्कर हो लिए. यहीं नहीं कुछ देर बाद फिर युवकों ने फब्तियां कसनी शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए उनकी खातिरदारी की.

पढ़ें-Reality Check : सावधानी बरती तो भयावह तस्वीरों से दूर रहेगा जयपुर

वहीं दूसरी ओर जयपुर के कई क्षेत्रों में भी लोग बेवजह घरों से बाहर घूमते नजर आए. जब नाकों पर पुलिसकर्मियों ने जांच की तो कई तो संतुष्ट जवाब भी नहीं दे सके और टालमटोल करते दिखे. जिसके बाद पुलिस ने कई वाहन चालकों पर कार्रवाई भी की और उनके चालान काटने के साथ साथ फटकार भी लगाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details