जयपुर.प्रदेश के 20 जिलों की 91 नगर निकायों में होने वाले आम चुनाव में युवा मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं, जिनकी उम्र आगामी 1 जनवरी, 2021 को 18 वर्ष पूरी हो जाएगी. यह जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएसम मेहरा ने दी है. उन्होंने बताया कि मतदाता 4 जनवरी शाम 6 बजे तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.
मेहरा ने बताया कि इन निकायों में चुनाव 1 जनवरी के बाद होने हैं. से में आयोग की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा पात्र मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया का हिस्सा बने, ताकि लोकतंत्र की जड़ें और अधिक गहरी हो सकें. उन्होंने बताया कि मतदाता आयोग की वेबसाइट के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि 3 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ पात्र आवेदकों से आवेदन लेंगे. अन्य दिवसों में आवेदक ईआरओ अथवा एईआरओ कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-अल्पसंख्यक समाज को भटकाए नहीं बल्कि मुद्दों की बात करें मुख्यमंत्री: सादिक खान
मेहरा ने कहा कि पात्र व्यक्ति नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन के संबंध में 4 जनवरी, 2021 को शाम 6 बजे तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकता है. उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्रों को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि तक निस्तारित किया जा सकेगा. उन्होंने संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी को सभी आवेदनों को समय पर निस्तारित करने के भी निर्देश दिए हैं.