जयपुर. भारतीय रेलवे की ओर से कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में भी आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की प्रतिबद्धता के लिए कार्य किए जा रहे हैं. भारतीय रेलवे पर साल 2020-21 में पर्यावरण अनुकूल रेल संचालन के लिए 6015 रूट किलोमीटर ब्रॉडगेज लाइन का विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण किया गया, जो कि अभी तक का सर्वाधिक है. रेलवे की ओर से 2023 तक सभी रेल लाइनों के विद्युतीकरण करने के लिए लक्ष्य रखा गया है, जिसके अनुसार कार्य किया जा रहा है.
उत्तर पश्चिम रेलवे पर साल 2020-21 में 566 किलोमीटर ट्रैक का विद्युतीकरण कार्य पूरा किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे पर अब तक 2190 किलोमीटर ट्रैक का विद्युतीकरण किया जा चुका है. उत्तर पश्चिम रेलवे के उप महाप्रबंधक और मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशिकिरण के मुताबिक उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेल विद्युतीकरण के कार्य तीव्र गति से किए जा रहे हैं. इस रेलवे पर विद्युतीकरण के कार्य को विगत वर्षों के बजट में प्राथमिकता प्रदान की गई है. संपूर्ण उत्तर पश्चिम रेलवे पर विद्युतीकरण का कार्य स्वीकृत हो गया है.
यह भी पढ़ें.Fuel Price Hike: 3 दिन में पेट्रोल पर 59 पैसे और डीजल पर 72 पैसे की बढ़ोतरी
उत्तर पश्चिम रेलवे पर अब तक 2190 किलोमीटर रेल लाइन पर विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे पर साल 2020-21 में 566 किलोमीटर रेलखंड के विद्युतीकरण का कार्य पूरा किया गया. उत्तर पश्चिम रेलवे के महत्वपूर्ण रेलखंड रेवाड़ी-अजमेर वाया फुलेरा और रेवाड़ी-अजमेर वाया जयपुर रेलखंडों पर इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर यात्री रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. इसके साथ ही अजमेर से उदयपुर मार्ग का भी विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो गया है.
980 किलोमीटर ब्रॉडगेज लाइनों को विद्युतीकृत करने का लक्ष्य