राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बिजली कर्मचारियों ने 2 घंटे तक किया कार्य बहिष्कार, विधायक मलिंगा को गिरफ्तार करने की मांग...दी ये चेतावनी - बिजली कर्मचारियों ने 2 घंटे तक किया कार्य बहिष्कार

बाड़ी डिस्कॉम एईएन पर हुए जानलेवा हमले माले में बिजली कंपनियों के कर्मचारियों ने सोमवार को 2 घंटे तक कार्य का (Electricity workers boycott work for 2 hours) बहिष्कार किया. प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि विधायक गिर्राज मलिंगा की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बिजली सप्लाई ठप कर दी जाएगी.

Electricity workers boycott work for 2 hours
प्रदर्शन करते बिजली कर्मचारी

By

Published : Apr 25, 2022, 5:57 PM IST

जयपुर. गर्मियों में बिजली संकट से परेशान ऊर्जा विभाग की परेशानी अब अपने ही कर्मचारियों ने बढ़ा दी है. बाड़ी डिस्कॉम एईएन पर हुए जानलेवा हमला मामले में बिजली कंपनियों के कर्मचारियों ने सोमवार को 2 घंटे तक कार्य बहिष्कार (Electricity workers boycott work for 2 hours) किया. इस दौरान विद्युत भवन में जमकर विरोध-प्रदर्शन भी किया गया. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपी विधायक गिर्राज मलिंगा की गिरफ्तारी नहीं की गई तो आंदोलन तेज करते हुए बिजली सप्लाई भी ठप कर दी जाएगी.

विद्युत भवन में हेल्पर से लेकर एसई तक जुटे, कहा- विधायक पर हो कार्रवाई: वहीं, विद्युत भवन में कार्य बहिष्कार के दौरान बड़ी संख्या में बिजली कर्मचारियों से जुड़े संगठन के पदाधिकारी और अन्य बिजली कर्मचारियों ने पहुंच कर विरोध-प्रदर्शन किया करीब 2 घंटे तक यहां जमकर नारेबाजी की गई और धरना भी दिया गया. इस दौरान विद्युत कंपनियों में तैनात हेल्पर से लेकर अधीक्षण अभियंता स्तर तक के अधिकारी शामिल हुए. एईएन के साथ हुई मारपीट मामले में बिजली कंपनियों के कर्मचारी संगठनों ने एक जाजम पर आकर संयुक्त संघर्ष समिति बनाई है. जिस के बैनर तले आज सभी बिजली कर्मचारियों ने 2 घंटे तक कार्य बहिष्कार किया.

पढ़े: discom engineer assault case: डिस्कॉम इंजीनियर मारपीट मामले में बिजली कर्मचारियों ने निकाला कैंडल मार्च, विधायक मलिंगा की गिरफ्तारी की मांग

2 घंटे काम काज रहा ठप, उपभोक्ता कार्यालय में होते रहे परेशान : बिजली कर्मचारियों के 2 घंटे के कार्य बहिष्कार के दौरान अधिकतर डिस्कॉम कार्यालय और विद्युत प्रसारण निगम से जुड़े कार्यालय में कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार किया. इस दौरान जो उपभोक्ता बिजली संबंधित कार्य की शिकायत लेकर आए, उन्हें भी परेशानी झेलना पड़ी. डिस्कॉम से जुड़े कई कार्यालयों में तो 2 घंटे के दौरान आवेदक और शिकायतकर्ता उपभोक्ताओं को अधिकारी और इंजीनियरों का इंतजार ही करना पड़ा. वहीं, कर्मचारी अधिकारी संयुक्त संघर्ष समिति के संरक्षक बीएल जाट के अनुसार न चाहते हुए भी बिजली कर्मचारियों को कार्य बहिष्कार करना पड़ रहा है. लेकिन यदि सरकार ने इस मामले में आरोपी विधायक की गिरफ्तारी नहीं करवाई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.

प्रदर्शन करते बिजली कर्मचारी

वहीं, कर्मचारी नेता डीडी शर्मा, पृथ्वीराज और अभय सिंह ने कहा कि सरकार जानबूझकर आरोपी विधायक को बचाने का काम कर रही है, यही कारण है कि पुलिस प्रशासन ने एफआईआर दर्ज होने के 1 माह के भीतर भी आरोपी विधायक की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जबकि मारपीट के मौजूदा गवाह खुद कह रहे हैं कि विधायक ने इंजीनियर के साथ जानलेवा मारपीट की.

पढ़े: जेईएन-एईएन से मारपीट का मामला: विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के समर्थन में आया सरपंच संघ

पिछले दिनों वार्ता के बाद स्थगित किया था आंदोलन :इस मामले में बिजली कर्मचारियों ने पिछले दिनों भी आंदोलन की चेतावनी दी थी. लेकिन अंतिम वक्त पर डिस्कॉम प्रबंधन और ऊर्जा विभाग के आला अधिकारियों से बातचीत के दौरान आंदोलन और हड़ताल स्थगित कर दी गई थी. लेकिन तब से लेकर अब तक आरोपित विधायक गिरिराज मलिंगा की गिरफ्तारी नहीं हुई. जिसके बाद अब फिर बिजली कर्मचारियों ने आंदोलन का रुख अख्तियार किया है. बताया जा रहा है कि कर्मचारियों की संयुक्त संघर्ष समिति जल्द ही इस मामले में बड़े आंदोलन का ऐलान कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details