अजमेर. सावर थाना इलाके के सुंदरपुरा गांव में बिजली चोरों ने शुक्रवार रात को विद्युत विभाग की टीम पर हमला कर दिया. जिससे हमले में विद्युत विभाग के जेईएन अतुल जोशी गंभीर रूप से घायल हो गए. विद्युत विभाग के जेईएन ने सावर पुलिस थाने में हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा, मारपीट और तोड़फोड़ करने का मुकदमा दर्ज कराया है.
पढ़ेंःजयपुरः खनिज विभाग ने ओवरलोडेट डंपर को किया सीज, चालक को किया पुलिस के हवाले
विद्युत विभाग को कालेड़ा कंवरव जी में बिजली नहीं आने की ऑनलाईन शिकायत मिली थी. जिस पर विद्युत विभाग की टीम जेईएन अतुल जोशी के साथ बाजटा होते हुए कालेड़ा कंवरजी गांव पहुंची. जब वे सुंदरपुरा गांव के राजकीय विद्यालय के पास पहुंचे तभी बाईक सवार तीन लोग मनीष मीणा, घीस लाल मीणा और सुनील मीणा आए और कार के आगे बाइक फंसा कर विद्युत विभाग की टीम के साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगे. इसके बाद उन्होंने अपने साथियों को भी बुला लिया.
आरोपियों ने जेईएन के साथ मारपीट की और मोबाइल छीन लिया. इस दौरान एक आरोपी ने पत्थर डालकर जानलेवा हमला करते हुए जान से मारने की धमकी दी. जेईएन ने वहां से भाग भागकर जान बचाई. आरोपियों ने विद्युत विभाग के वाहन में भी जमकर तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. आरोपी ग बिजली चोरी कर अपने खेतों की सिंचाई कर रहे थे. इसी के चलते आरोपी ने विद्युत विभाग की टीम पर हमला किया. सावर पुलिस ने चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है