राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: बारिश के चलते जगतपुरा आरटीओ की बत्ती गुल

जयपुर के जगतपुरा आरटीओ में बारिश के चलते बिजली चली गई. बिजली चली जाने से आरटीओ के काम ठप पड़ गए और लोगों को 2 से 3 घंटे के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान कार्यालय में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई.

Electricity problem in Jaipur,  Electricity problem in Jagatpura
बारिश के चलते जगतपुरा आरटीओ की बत्ती गुल

By

Published : Sep 3, 2020, 3:38 PM IST

जयपुर. जगतपुरा आरटीओ में बिजली चले जाने से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ा. राजधानी में गुरुवार सुबह से ही बारिश हो रही है. जिसके चलते जगतपुरा आरटीओ की बिजली चली गई. करीब 2 से 3 घंटे तक बत्ती गुल रही. जिसके चलते आरटीओ में अपने काम करवाने आए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा.

जगतपुरा आरटीओ में बिजली कट के चलते लगी लोगों की भीड़

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

बिजली चली जाने से टैक्स, फिटनेस लाइसेंस संबंधी कामकाज ठप पड़ गए. जिसके चलते कार्यालय में लंबी लाइन लग गई. आरटीओ कार्यालय के भीतर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. कोरोना काल में जहां सरकार ने सरकारी दफ्तरों में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के निर्देश दे रखे हैं. उनकी यहां धज्जियां उड़ती नजर आई. लोग एक-दूसरे के पास-पास खड़े नजर आए. जब अधिकारियों से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

लाइसेंस बनवाने आए लोग हुए परेशान

काफी संख्या में लोग जगतपुरा आरटीओ में अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने पहुंचे थे. लेकिन लाइसेंस बनाने के लिए पहले फोटो खिंची जाती है और डिजिटल सिग्नेचर भी लिए जाते हैं. लेकिन बिजली नहीं आने के चलते काम ठप रहा. गाड़ियों का टैक्स जमा करवाने आए लोग भी इंतजार करते रहे. हालांकि आरटीओ परिसर में एक जरनेटर रखा हुआ है कि किसी भी आपात स्थिति में अगर बिजली नहीं आती है तो उसका यूज किया जाए. लेकिन अधिकारियों ने जरनेटर को भी चालू नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details