राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधानसभा सत्र रहेगा हंगामेदार! बिजली संकट समेत अन्य मुद्दों पर घेरने के लिए BJP है तैयार - हंगामेदार रहेगा विधानसभा सत्र

राजस्थान विधानसभा का 9 सितंबर से शुरू होने वाला सत्र काफी हंगामेदार रहने वाला है. खासतौर पर प्रदेश में जारी बिजली संकट की गूंज सदन में सुनाई देगी. भाजपा ने इसका पूरा खाका तैयार कर लिया है. सत्र छोटा होगा लेकिन हरेक दिन के हिसाब से विपक्ष सरकार को कैसे घेरेगा इसका फुलप्रूफ प्लान लगभग पूरा किया जा चुका है.

electricity issue to resonate in assembly session-
विधानसभा सत्र रहेगा हंगामेदार

By

Published : Sep 2, 2021, 1:26 PM IST

Updated : Sep 2, 2021, 1:48 PM IST

जयपुर:प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ के अनुसार प्रदेश में गहराते बिजली संकट पर मुख्य रूप से वो गहलोत सरकार को घेरेंगे. विपक्ष सरकार के उसी कथन को दोहरा कर सदन में घेरेबंदी करेगा जिसमें सत्ता में आने के बाद प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की बात थी.

विधानसभा सत्र रहेगा हंगामेदार

दरअसल, सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने प्रदेश को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए 24,000 मेगावाट उत्पादन क्षमता विकसित करने की बात कही थी. अब विपक्ष कह रहा है कि 15000 मेगावाट की मांग में ही सरकार और सिस्टम की सांस फूलने लगी है. राठौड़ के अनुसार आज भी 90 हजार करोड़ का ऋण डिस्कॉम पर है और 92 हजार करोड़ के घाटे से डिस्कॉम जूझ रहा है.

सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे शिक्षा मंत्री डोटासरा, शिक्षकों की पीठ थपथपाई

इस तरह होगा घेराव

राठौड़ के अनुसार बिजली के मुद्दे के अलावा भाजपा सरकार को प्रतिदिन तर्कों के आधार पर सदन में घेरने का काम करेगी. खास तौर पर कई बिंदु ऐसे है जिनके आधार पर सरकार को घेरा जाएगा. बिजली संकट के अलावा प्रदेश में बढ़ते अपराध के आंकड़ों, कांग्रेस के जनघोषणा पत्र में किए गए 'अधूरे वादों', अवैध खनन और बजरी माफियाओं के हमलों, एमएसपी पर बाजरे की खरीद न हो पाने समेत अतिवृष्टि और आकाश जनित क्षेत्रों की अब तक गिरदावरी न करवा पाने जैसे मुद्दों पर गहलोत सरकार से जवाब तलब किया जाएगा.

9 सितंबर को भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाने के आसार

9 सितंबर से विधानसभा का मौजूदा सत्र शुरू होगा लेकिन इस बार बीजेपी विधायक दल की बैठक संभवतः इसी दिन रखी जायेगी. हालांकि 1 दिन पहले भी मतलब 8 सितंबर को भी यह बैठक बुलाई जा सकती है, लेकिन 9 सितंबर को विधानसभा शुरू होने से ठीक पहले बैठक बुलाए जाने की संभावना ज्यादा है. इसकी वजह भी है. दरअसल, हंगामेदार सेशन के कारण 9 सितंबर के बाद 3 दिन सदन की कार्यवाही स्थगित रहने के आसार हैं. ऐसे में सोच है कि दूरदराज के विधायकों को बैठक के नाम पर 1 दिन पहले बुलाए जाने की बजाय विधानसभा सत्र शुरू होने के ठीक पहले ही बुलाया जाए.

Last Updated : Sep 2, 2021, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details