राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: दिवाली के दौरान बोनस में विसंगति को लेकर बिजली कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर दिया धरना - picket over bonus in jaipur

जयपुर में शुक्रवार को दिवाली पर मिलने वाले बोनस में विसंगति से नाराज कर्मचारियों ने विद्युत भवन पर विरोध-प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन में कोई एक कर्मचारी संगठन नहीं बल्कि सभी कर्मचारी संगठनों ने एक ही बैनर तले बोनस में विसंगति दूर करने की मांग की है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jaipur news
बोनस में विसंगति को लेकर बिजली कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया

By

Published : Nov 13, 2020, 3:06 PM IST

जयपुर.प्रदेश में बिजली कंपनियों के कर्मचारियों को दिवाली के दौरान मिलने वाले बोनस में विसंगति से नाराज कर्मचारियों ने विद्युत भवन का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. खास बात ये रही कि इस विरोध प्रदर्शन में कोई एक कर्मचारी संगठन नहीं बल्कि सभी कर्मचारी संगठनों ने एक ही बैनर तले बोनस में विसंगति दूर करने की मांग की है.

बोनस में विसंगति को लेकर बिजली कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया

विरोध कर रहे कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों का आरोप था कि विद्युत निगमों में इस वर्ष बोनस व एक्सग्रेसिया की राशि नगद ना देकर 75 फीसदी बोनस प्रोविडेंट फंड में जबकि 25 फीसदी बोनस की राशि नकद दी जा रही है. वहीं, हर साल विद्युत निगमों में शत-प्रतिशत बोनस की राशि कर्मचारियों को नकद दी जाती थी. कर्मचारी नेता डीडी शर्मा और यतेंद्र शर्मा ने बताया कि विद्युत निगमों में जिस प्रकार के फैसले मैनेजमेंट की ओर से लिए जा रहे हैं वो कहीं ना कहीं इन विद्युत निगमों को पूरी तरह बंद करने जैसे हैं.

पढ़ें:जयपुर: मीणा-मीना विवाद को लेकर CM गहलोत से मिले मंत्री और विधायक, स्थायी समाधान की मांग

इससे पहले कभी भी कर्मचारियों के बोनस की राशि प्रोविडेंट फंड के माध्यम से नहीं दी गई थी. साथ ही उनका आरोप था कि जब प्रदेश के विद्युत वितरण प्रसारण और उत्पादन निगम फैक्ट्री एक्ट के तहत आते हैं तो बोनस की राशि में यह विसंगति आखिर क्यों की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details