राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अंधड़ और ओलावृष्टि से बिगड़ा बिजली तंत्र, जयपुर शहर में ही 300 से अधिक शिकायतें दर्ज - jaipur news

जयपुर शहर में ही बिजली ना आने के कारण 300 से अधिक शिकायतें दर्ज हुई हैं. ग्रामीण इलाकों में सर्वाधिक शिकायतें, लेकिन डिस्कॉम ने समाधान कर दिया है. अधिकतर स्थानों पर दोपहर 12 बजे तक समस्याओं का समाधान कर दिया गया.

बारिश ने की जयपुर की बत्ती गुल electricity down in jaipur
बारिश ने की जयपुर की बत्ती गुल...

By

Published : Dec 13, 2019, 2:03 PM IST

जयपुर. प्रदेश में बीती रात आए आंधी और बरसात के चलते प्रदेश भर में कई स्थानों पर बिजली का तंत्र भी गड़बड़ा गया. अकेले जयपुर शहर में ही देर रात आए अंधड़ और बरसात से करीब 300 स्थानों पर बिजली बंद की शिकायतें सामने आई.

बारिश ने की जयपुर की बत्ती गुल...

दर्ज हुई शिकायतों के बाद डिस्कॉम इंजीनियर व कर्मचारियों की टीम फील्ड में पहुंचकर समस्या के समाधान में जुट गई. जयपुर शहर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत के अनुसार अधिकतर स्थानों पर सुबह 12 बजे तक समस्याओं का समाधान कर दिया गया. आंधी और बरसात के चलते बिजली कटने की अधिकतर शिकायतें जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में आई. ये आंकड़ा 300 से अधिक का बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मिलेगा मुआवजा, CM गहलोत ने दिए आंकलन करने के निर्देश

अधिकतर क्षेत्रों में आंधी के चलते बिजली के तार टूटने और उन पर पेड़ गिरने की शिकायतें थी. वहीं कई जगह ट्रिपिंग की शिकायत भी सामने आई. फिलहाल आंधी के कारण गड़बड़ाया बिजली का तंत्र अब दुरुस्त किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details