जयपुर.घाटे में चल रहे डिस्कॉम के लिए बकाया वसूली ने और मुसीबत बढ़ा दी है. अधिकारी भी इसलिए परेशान है, क्योंकि बकाया राशि का बड़ा अमाउंट सरकारी दफ्तरों का ही है. इन्ही में से एक है जलदाय विभाग. जिस पर करीब 223 करोड़ रुपए का बकाया चल रहा है. अब डिस्कॉम अधिकारियों ने उन्हें पत्र लिखकर जल्द से जल्द बकाया जमा कराने का आग्रह किया है.
बता दें,कि जलदाय विभाग ने अपने पंप हाउस, ट्यूबवेल और अन्य प्रोजेक्ट के लिए बिजली का उपयोग तो कर लिया, लेकिन उसका शुल्क अब तक जमा नहीं कराया है. जलदाय विभाग इसके लिए अपनी आर्थिक तंगी का हवाला दे रहा है. ऊर्जा विभाग के निर्देश पर डिस्काम चेयरमैन ने जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव को पत्र लिखकर तत्काल 222.96 करोड़ रुपए बकाया चुकाने के लिए कहा है.
डिस्कॉम चेयरमैन नरेश पाल गंगवार ने पत्र में बेहद नाराजगी भी जताई है. उन्होंने कहा कि जलदाय विभाग सीधे जनता से जुड़ा है और उसे पेयजल सप्लाई कर रहा है, इसलिए डिस्कॉम नहीं चाहता कि कनेक्शन कटने की स्थिति आये और लोगों को परेशानी हो.
यह भी पढ़ें :अजमेरवासी अब व्हाट्सएप पर कर सकेंगे अपराधों की शिकायत