जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना से चल रही जंग के बीच अब ठेके पर कार्यरत बिजली कर्मचारियों ने भी सरकार से खुद को नियमित करने की मांग की है. बिजली ठेका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामनिवास नैनावत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पूर्व में घोषणा की थी कि जिन कर्मचारियों को संविदा पर सरकारी डिपार्टमेंट में 10 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है. उन्हें नियमित कर दिया जाएगा, लेकिन सरकारी क्षेत्र की बिजली कंपनियों में ठेका फॉर्म के माध्यम से तैनात कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है.
नैनावत ने कहा कि डिस्कॉम और अन्य सरकारी क्षेत्र की बिजली कंपनियों में कार्यरत ठेकाकर्मी हेल्पर, लाइनमैन और तकनीकी कर्मचारी 12 से 15 सालों से लगातार काम कर रहे हैं. लेकिन उन्हें मानदेय के नाम पर प्रतिमाह महज 6000 ही मिल रहे हैं और ना ही अब तक उन्हें नियमित किया गया है.