राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अब जयपुर-कनकपुरा के बीच इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल, जल्द होगा CRS निरीक्षण - राजस्थान की ताजा खबर

जयपुर जंक्शन पर जल्द ही बिजली से संचालित होने वाली ट्रेनें दौड़ती नजर आएंगी. जयपुर मंडल में विद्युतीकरण का कार्य भी पूरा हो गया है. इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल भी जयपुर से कनकपुरा के बीच हो चुका है.

jaipur railway news, जयपुर रेलवे की खबर
जयपुर-कनकपुरा के बीच दौड़ा इलेक्ट्रिक इंजन

By

Published : Nov 1, 2020, 7:55 PM IST

जयपुर. जयपुर जंक्शन पर दिल्ली-मुंबई की तरह बिजली से संचालित होने वाली ट्रेनें दौड़ती नजर आएंगी. बता दें कि 125 साल बाद जयपुर से पहली बार बिजली से चलने वाली ट्रेनें शुरू होंगी. जयपुर मंडल में विद्युतीकरण का कार्य भी पूरा हो गया है. इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल भी जयपुर से कनकपुरा के बीच हो चुका है.

रेलवे अफसरों का दावा है कि इसके शुरू होने से यात्री गंतव्य स्टेशन पर करीब 20 मिनट तक पहले पहुंच सकेंगे. दरअसल उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडल में पटरियों पर विद्युतीकरण का काम तेजी से पूरा किया गया है. केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन के चीफ प्रोजेक्ट डायरेक्टर पी आर मीणा के अनुसार अभी तक जयपुर प्रोजेक्ट में रेलवे लाइन का विद्युतीकरण कर लिया है. इसके अंतर्गत कनकपुरा से मदार, गांधीनगर से बांदीकुई, बांदीकुई से भरतपुर समेत कई ट्रैक का काम पूरा किया गया है.

पढ़ेंः जयपुर-बस्सी के बीच दौड़ा इलेक्ट्रिक इंजन, जल्द होगा CRS निरीक्षण

बस्सी से जयपुर और जयपुर से कनकपुरा के बीच भी काम पूरा हो गया है और ट्रायल भी हो गया है. जयपुर जंक्शन पर बीते साल यार्ड रीमॉडलिंग की गई थी. यार्ड रीमॉडलिंग के कारण विद्युतीकरण का काम अटक गया था, फिर लॉकडाउन लग गया. जिससे यहां पर देरी हो गई थी. बस्ती तक सीआरएस पर निरीक्षण भी हो चुका है. अब जल्द ही बस्सी से कनकपुरा के बीच CRS हो जाएगा. जो नवंबर के दूसरे सप्ताह तक होने के संकेत है. ऐसे में दिवाली के बाद जयपुर जंक्शन से दिल्ली अजमेर कोटा और के लिए इलेक्ट्रिक इंजन से शुरू हो जाएगी.

दूसरे सप्ताह में होगा सीआरएस निरीक्षण...

दिवाली के बाद जयपुर से दिल्ली अजमेर अहमदाबाद के बीच बिजली के इंजन से ट्रेन दौड़ने लगेंगी. नवंबर के दूसरे सप्ताह में बस्सी से कनकपुरा और जयपुर से फुलेरा के बीच रेल सुरक्षा आयुक्त निरीक्षण करेंगे. उनकी स्वीकृति मिलने के बाद इन रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा. बता दें कि इसके लिए फाइल जयपुर रेलवे मुख्यालय भेज दी गई है.

पढ़ेंः अजमेर में नशा पर नकेल...4 लाख 50 हजार की अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार

इससे पहले बस्सी से जयपुर के बीच हुआ था ट्रायल...

बता दें कि जयपुर से बस्सी के बीच भी इलेक्ट्रिक का कार्य पूरा हो चुका है. ऐसे में 2 दिन पहले ही रेलवे की तरफ से जयपुर से बस्सी के बीच में भी इलेक्ट्रिक इंजन का ट्रायल लिया गया था. जिसमें इंजन 110 की स्पीड से दौड़ा था. वहीं, रविवार को जयपुर से कनकपुरा के बीच भी इलेक्ट्रिक इंजन का टाइम हो गया है. इंजन 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ा है.

जानिए इलेक्ट्रिक ट्रेन के रूट...

  • बस्सी जयपुर कनकपुरा 40 किलोमीटर
  • मदार से दोराई 53 किलोमीटर
  • सरूपगंज - मावली 40 किलोमीटर
  • शिवदासपुरा से जयपुर जंक्शन 29 किलोमीटर
  • जयपुर से रींगस 57 किलोमीटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details