राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसों का संचालन फिर से ठंडे बस्ते में - राजस्थान में इलेक्ट्रिक बसे चलाने का प्रस्ताव

राजस्थान रोडवेज की ओर से जयपुर से दिल्ली के बीकानेर हाउस तक इलेक्ट्रिक बसें चलाने का प्रस्ताव फिर से ठंडे बस्ते में चला गया है. दिवाली तक इन बसों को चलाने की कवायद की गई थी, लेकिन अब इन बसों के संचालन पर संशय है. ऐसा इसलिए क्योंकि एक महीना बीत जाने के बाद अभी तक भी रोडवेज प्रशासन की ओर से इलेक्ट्रिक बसें चलाने को लेकर किसी तरह की तैयारी नहीं की गई है.

Electric buses operating on hold in jaipur, जयपुर में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन रुका
जयपुर में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन रुका

By

Published : Dec 11, 2020, 9:56 PM IST

जयपुर. राजस्थान रोडवेज ने दिल्ली के बीकानेर हाउस तक इलेक्ट्रिक बसें चलाने को लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया था. इन बसों को दिवाली के बाद चलाने की कवायद भी तेज की गई थी, लेकिन अब यह कवायद ठंडे बस्ते में जाती हुई नजर आ रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि एक महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक रोडवेज प्रशासन द्वारा इलेक्ट्रिक बसें चलाने को लेकर किसी तरह की तैयारी नहीं की गई है.

यह स्थिति तब है जब खुद परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास दिवाली से पहले जयपुर-दिल्ली मार्ग पर बसें संचालित करने को लेकर बयान भी दे चुके हैं. बसें अप्रैल तक भी नहीं चलते देखी जा सकेंगी. इसकी वजह संचालित करने वाली कंपनी और रोडवेज कर्मचारियों के बीच तालमेल नहीं बैठना है. दोनों के बीच प्रति किलोमीटर भुगतान के अलावा बसों की पार्किंग, चार्जिंग पॉइंट, बसों की ट्रायल सहित अन्य चीजें निर्धारित अभी तक नहीं हो पाई हैं.

रोडवेज के सीएमडी राजेश सिंह की मानें तो कुछ इलेक्ट्रिक बसों का संचालन अप्रैल से ही संभव हो सकता है. बाकी की बसें इलेक्ट्रिक बसें संचालित होने के बाद ही संचालित हो सकती हैं. इसके लिए कमेटी गठित की गई है. रिपोर्ट आने के बाद उसके अंतर्गत बदलाव किए जाएंगे और इलेक्ट्रिक बसें चलाने वाली कंपनी से बात भी की जाएगी. उसके बाद ही राजस्थान रोडवेज बीकानेर हाउस तक अपनी इलेक्ट्रिक बसें संचालित कर सकेगा.

पढ़ें-गहलोत सरकार को बचाने के लिए हमने भाजपा से दुश्मनी ले ली...और कांग्रेस ने उन्हीं से हाथ मिला लिया: विधायक राजकुमार रोत

डीजल वाहनों पर रोक से बीकानेर हाउस नहीं जाती बसें

बता दें डीजल वाहनों पर रोक की वजह से यात्री बसों के माध्यम से दिल्ली के बीकानेर हाउस तक नहीं जा सकते हैं. उन्हें धौला कुआं, इफको चौक और गुरुग्राम तक की राजस्थान रोडवेज की बसें छोड़ती हैं. फिर उसके बाद उन्हें वहां से दूसरे साधनों से दिल्ली के विभिन्न सेंटरों पर जाना पड़ता है. इससे समय और रुपए की बर्बादी भी होती है. वहीं राजस्थान रोडवेज में इलेक्ट्रिक बसें आ जाने के बाद ये बसें बीकानेर हाउस तक संचालित हो सकेंगी. जिससे यात्री के समय और पैसे दोनों की बचत हो सकेगी और राजस्थान रोडवेज की बसें दिल्ली के अंदर तक संचालित हो पाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details