जयपुर. राजस्थान रोडवेज ने दिल्ली के बीकानेर हाउस तक इलेक्ट्रिक बसें चलाने को लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया था. इन बसों को दिवाली के बाद चलाने की कवायद भी तेज की गई थी, लेकिन अब यह कवायद ठंडे बस्ते में जाती हुई नजर आ रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि एक महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक रोडवेज प्रशासन द्वारा इलेक्ट्रिक बसें चलाने को लेकर किसी तरह की तैयारी नहीं की गई है.
यह स्थिति तब है जब खुद परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास दिवाली से पहले जयपुर-दिल्ली मार्ग पर बसें संचालित करने को लेकर बयान भी दे चुके हैं. बसें अप्रैल तक भी नहीं चलते देखी जा सकेंगी. इसकी वजह संचालित करने वाली कंपनी और रोडवेज कर्मचारियों के बीच तालमेल नहीं बैठना है. दोनों के बीच प्रति किलोमीटर भुगतान के अलावा बसों की पार्किंग, चार्जिंग पॉइंट, बसों की ट्रायल सहित अन्य चीजें निर्धारित अभी तक नहीं हो पाई हैं.
रोडवेज के सीएमडी राजेश सिंह की मानें तो कुछ इलेक्ट्रिक बसों का संचालन अप्रैल से ही संभव हो सकता है. बाकी की बसें इलेक्ट्रिक बसें संचालित होने के बाद ही संचालित हो सकती हैं. इसके लिए कमेटी गठित की गई है. रिपोर्ट आने के बाद उसके अंतर्गत बदलाव किए जाएंगे और इलेक्ट्रिक बसें चलाने वाली कंपनी से बात भी की जाएगी. उसके बाद ही राजस्थान रोडवेज बीकानेर हाउस तक अपनी इलेक्ट्रिक बसें संचालित कर सकेगा.