राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव 2020ः तीसरे चरण का थम गया चुनावी शोर, 29 जनवरी को होगा मतदान - Panchayati Raj Election News

प्रदेश में पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण का चुनावी शोर सोमवार को शाम 5 बजने के साथ ही थम गया. पंच और सरपंच के तीसरे चरण के लिए 29 जनवरी को मतदान होगा. तीसरे चरण के चुनाव में 10 हजार 865 सरपंच पद के लिए और वार्ड पंच के लिए 28 हजार 223 उम्मीदवार मैदान में हैं.

पंचायती राज चुनाव न्यूज, Rajasthan News
तीसरे चरण का थम गया चुनावी शोर

By

Published : Jan 27, 2020, 8:27 PM IST

जयपुर. प्रदेश में पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण का चुनावी शोर सोमवार को शाम 5 बजने के साथ ही थम गया. चुनावी शोर थमने के बाद अब प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट मांगेंगे. पंच और सरपंच के तीसरे चरण के लिए 29 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और उसके बाद मतगणना शुरू हो जाएगी. इसके बाद 30 जनवरी को उपसरपंच के चुनाव होंगे.

तीसरे चरण का थम गया चुनावी शोर

राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सोमवार को 5 बजने के साथ ही तीसरे चरण के लिए पंच और सरपंच के लिए हो रहे चुनाव का प्रचार थम गया है. उन्होंने बताया कि अब किसी भी तरह का प्रचार-प्रसार नहीं किया जा सकेगा. प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट मांग सकते हैं. उन्होंने बताया कि अब किसी भी तरह की सभा और लाऊड स्पीकर से प्रचार करने पर रोक लग गई है.

पढ़ें- भीलवाड़ाः पंचायत चुनाव 2020 के तीसरे चरण के मतदान को लेकर संभागीय आयुक्त और आईजी ने ली बैठक

श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 29 जनवरी को सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होगी, जो शाम 5 बजे तक चलेगी. उसके बाद मतगणना शुरू हो जाएगी और उपसरपंच के चुनाव 30 जनवरी को होंगे. उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में 49 पंचायत समितियों की 1700 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 17 हजार 620 उम्मीदवारों ने 17 हजार 713 नामांकन पत्र दाखिल किए. नामांकन पत्रों की समीक्षा के बाद 16 हजार 910 नामांकन वैध पाए गए. वहीं, नाम वापसी की तिथि तक इनमें से 6028 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के 24 जिलों में 17 सरपंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं. तीसरे चरण में अब सरपंच पद के लिए कुल 10 हजार 865 उम्मीदवार मैदान में है. उन्होंने बताया कि वार्ड पंच के लिए 28 हजार 223 उम्मीदवार मैदान में हैं.

राजपुरोहित ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त हो इसको लेकर ऑब्जर्वर्स टीम भी अपने क्षेत्र में पहुंच गई है और वहां की चुनाव प्रक्रिया की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. ऑब्जर्वर की सीधी रिपोर्ट निर्वाचन आयोग के समक्ष होगी, जिससे वहां पर होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर समय रहते कंट्रोल किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details