राजस्थान

rajasthan

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की अजमेर जिला कार्यकारिणी के हुए चुनाव

By

Published : Mar 1, 2021, 9:57 AM IST

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का जिला महासमिति अधिवेशन संपन्न हुआ. इस अधिवेशन में जिले भर से करीब 100 प्रतिनिधि शामिल हुए, जिनकी उपस्थिति में निर्विरोध निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई. चुनाव में विष्णु सिंह राठौड़ को अध्यक्ष पद, सत्यनारायण शर्मा को जिला मंत्री पद व अन्य सदस्यों को विभिन्न पदों पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया है.

Teachers Association Election in Ajmer, Rajasthan Teachers Association Election
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की अजमेर जिला कार्यकारिणी के हुए चुनाव

अजमेर. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का जिला महासमिति अधिवेशन संपन्न हुआ. इस अधिवेशन में जिले भर से करीब 100 प्रतिनिधि शामिल हुए, जिनकी उपस्थिति में निर्विरोध निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई. इस अधिवेशन के बारे में जानकारी देते हुए राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के निर्वाचन अधिकारी और संभाग संगठन मंत्री कैलाश कच्छावा ने बताया संपन्न हुए चुनाव में विष्णु सिंह राठौड़ को अध्यक्ष पद, सत्यनारायण शर्मा को जिला मंत्री पद व अन्य सदस्यों को विभिन्न पदों पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया है.

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की अजमेर जिला कार्यकारिणी के हुए चुनाव

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय हमेशा से ही शिक्षा और समाज सेवा से जुड़ा रहा है और आगे भी शिक्षक संघ द्वारा सामाजिक और शैक्षणिक कार्य किए जाते रहेंगे. इस खास मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़, जिला संगठन मंत्री दीपेंद्र सिंह राठौड़, प्रदेश संयुक्त महिला उपाध्यक्ष रामा कंवर विजयवर्गीय उपस्थित रहे. इस दौरान निर्वाचित पदाधिकारियों का माला पहनाकर अभिनंदन किया गया. जिसमें जिले भर की उपशाखाओं के पदाधिकारी भी चुनाव कार्यक्रम में शामिल हुए.

पढ़ें-मदद का झांसा देकर बैंकों में लोगों का पैसा चोरी करने के 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

तोपदड़ा स्कूल स्तिथ संघ के कार्यालय में इन चुनाव को संपन्न कराया गया. जिसमें विष्णु सिंह राठौड़ पुनः जिला अध्यक्ष व सत्यनारायण शर्मा को जिला मंत्री निर्वाचित किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद कच्छावा व पर्यवेक्षक महावीर प्रसाद वर्मा की देखरेख में इन चुनावों को संपन्न कराया गया. वहीं उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी में नई कार्यकारिणी घोषित की गई है. शिक्षकों के हितों के लिए हमेशा कार्य करती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details