राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

15 मार्च को होंगे प्रदेश की 707 ग्राम पंचायतों के चुनाव - State election department

राज्य निर्वाचन विभाग ने पहले चरण में सील बंद कर अभिरक्षा में रखे नामांकन वाली 1109 ग्राम पंचायतों में से 707 ग्राम पंचायतों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. इन पंचायतों में 15 मार्च को मतदान होगा.

राजस्थान पंचायत चुनाव , Rajasthan Panchayat Election
प्रदेश की 707 ग्राम पंचायतों के चुनाव 15 मार्च को

By

Published : Feb 28, 2020, 7:30 PM IST

जयपुर.राज्य निर्वाचन विभाग ने पहले चरण में सील बंद कर अभिरक्षा में रखे नामांकन वाली 1109 ग्राम पंचायतों में से 707 ग्राम पंचायतों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. इन पंचायतों में 15 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. सरपंच पद का चुनाव ईवीएम से होगा और पंच पद का चुनाव मतपत्र से कराया जाएगा. चुनाव के लिए 14 मार्च को मतदान दलों की रवानगी हो जाएगी, जबकि मतदान के तुरंत बाद मतगणना कराई जाएगी.

प्रदेश की 707 ग्राम पंचायतों के चुनाव 15 मार्च को

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आदेश के अनुसार मतदान दलों की रवानगी 14 मार्च को होगी. आयोग ने संबंधित जिला के कलेक्टर को चुनाव की पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मौसम की अनुकूलता को देखते हुए मतदान केंद्र पर छाया और पानी की माकूल व्यवस्था के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें-श्रीगंगानगरः सादुलशहर व्यापार मंडल चुनाव में ईश्वर राय गर्ग सर्वसम्मति से चुने गए अध्यक्ष

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने जिला कलेक्टर को कानून और सुरक्षा के मद्देनजर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सख्त कदम उठाने के भी निर्देश दिए हैं. वहीं, सरपंच पद का चुनाव ईवीएम से होगा और पंच पद का चुनाव मतपत्र से कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details