जयपुर. प्रदेश के 6 जिलों में हुए पंचायत चुनाव के जिला प्रमुख और प्रधान की तस्वीर साफ़ हो गई है. 6 जिलों के जिला प्रमुख में से कांग्रेस बीजेपी 3-3 से बराबर रही तो प्रधान में कांग्रेस ने मारी बाजी है.
78 पंचायत समिति में से 49 पर कांग्रेस के प्रधान बने हैं. जबकि 25 पंचायत समितियों में बीजेपी के प्रधान बने. इसके अलावा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के 2 और निर्दलीय 2 प्रधान बने हैं. अब उप जिला प्रमुख और उपप्रधान के चुनाव 7 सितम्बर मंगलवार को होंगे.
इन 6 जिलों में ये बने जिला प्रमुख
भरतपुर जिले से बीजेपी से जगत सिंह जिला प्रमुख बने हैं, जयपुर से कांग्रेस से भाजपा में आई रमा देवी जिला प्रमुख बनीं, वहीं सिरोही से बीजेपी के अर्जुन राम जिला प्रमुख बने हैं. कांग्रेस की बात करें तो दौसा जिले से कांग्रेस के हीरालाल जिला प्रमुख बने हैं, जोधपुर से कांग्रेस की लीला मदेरणा जिला प्रमुख बनने में कामयाब रहीं, साथ ही सवाई माधोपुर जिले से कांग्रेस के ही सुदामा जिला प्रमुख बने हैं.
6 जिलों की 78 पंचायत समिति में प्रधान की स्थिति
कांग्रेस के 49 प्रधान
भरतपुर जिले की भुसावर पंचायत समिति से सुफ़ेदी, भरतपुर जिले की डीग पंचायत समिति से शिखा, भरतपुर जिले की कामा पंचायत समिति से शहनाज खान, भरतपुर जिले की कुम्हेर पंचायत समिति से कांग्रेस की कविता कुमारी प्रधान बनीं, भरतपुर जिले की नगर पंचायत समिति से कांग्रेस के आरिफ खान प्रधान बने, भरतपुर जिले की पहाड़ी पंचायत समिति से कांग्रेस के साजिद खान प्रधान बने, भरतपुर जिले की रूपवास पंचायत समिति से कांग्रेस की नीतू सिंह प्रधान बनी, भरतपुर जिले की सेवर पंचायत समिति से कांग्रेस की शकुंतला प्रधान बनी, भरतपुर जिले की उच्चैन पंचायत समिति से कांग्रेस के हिमांशु प्रधान बने, भरतपुर जिले की वैर पंचायत समिति से कांग्रेस की साक्षी प्रधान बनी हैं.
इसके अलावा दौसा जिले की बैजूपाडा पंचायत समिति से कांग्रेस की सरोज देवी प्रधान बनी, दौसा जिले की बांदीकुई पंचायत समिति से कांग्रेस की सुनीता प्रधान बनी, दौसा जिले की बसवा पंचायत समिति से कांग्रेस के सुनीराम प्रधान बने, दौसा जिले की दौसा पंचायत समिति से कांग्रेस के प्रहलाद प्रधान बने, दौसा जिले की लालसोट पंचायत समिति से कांग्रेस के नाथूलाल मीणा प्रधान बने, दौसा जिले की लवाण पंचायत समिति से कांग्रेस की बीना प्रधान बनी, दौसा जिले की नांगल राजावतन पंचायत समिति से कांग्रेस के दिनेश कुमार प्रधान बने, दौसा जिले की रामगढ़ पंचायत समिति से कांग्रेस की कौशल्या प्रधान बनी, दौसा जिले की सिकंदरा पंचायत समिति से कांग्रेस के सुल्तान बैरवा प्रधान बने, दौसा जिले की सिकराय पंचायत समिति से कांग्रेस की कमला मीना प्रधान बनी हैं.
पढ़ें- 'एक' का दम : रमा देवी एक वोट से बनी जयपुर की नई जिला प्रमुख, जैकी टाटीवाल बने 'किंग मेकर'
जयपुर की बात करें तो जयपुर जिले की आंधी पंचायत समिति से कांग्रेस की मानसी मीणा प्रधान बनी, जयपुर जिले की बस्सी पंचायत समिति से कांग्रेस की इंदिरा देवी प्रधान बनी, जयपुर जिले की दूदू पंचायत समिति से कांग्रेस के रवि चौधरी प्रधान बने, जयपुर जिले की जमवारामगढ़ पंचायत समिति से कांग्रेस के रामफूल गुर्जर प्रधान बने, जयपुर जिले की झोटवाड़ा पंचायत समिति से कांग्रेस के रामनारायण झाझड़ा प्रधान बने, जयपुर जिले की जोबनेर पंचायत समिति से कांग्रेस के शैतान सिंह मेहरड़ा प्रधान बने, जयपुर जिले की किशनगढ़-रेनवाल पंचायत समिति से कांग्रेस की सन्तोष वर्मा प्रधान बनी, जयपुर जिले की कोटपूतली पंचायत समिति से कांग्रेस की नेहा प्रधान बनी, जयपुर जिले की साहपुर पंचायत समिति से कांग्रेस की मंजू देवी प्रधान बनी, जयपुर जिले की सांभर लेक पंचायत समिति से कांग्रेस के सहदेव गुर्जर प्रधान बने, जयपुर जिले की सांगानेर पंचायत समिति से कांग्रेस की भंवर कंवर प्रधान बनी, जयपुर जिले की तुंगा पंचायत समिति से कांग्रेस के कृष्ण अवतार प्रधान बने, जयपुर जिले की विराटनगर पंचायत समिति से कांग्रेस की बूंदी प्रधान बनी हैं
वहीं जोधपुर जिले की आऊ पंचायत समिति से कांग्रेस की आसी प्रधान बनी, जोधपुर जिले की बालेसर पंचायत समिति से कांग्रेस की पुष्पा कंवर प्रधान बनी, जोधपुर जिले की बापीनी पंचायत समिति से कांग्रेस के बस्तीराम प्रधान बने, जोधपुर जिले की भोपालगढ़ पंचायत समिति से कांग्रेस की शांति प्रधान बनी, जोधपुर जिले की घंटियाली पंचायत समिति से कांग्रेस की परमेश्वरी प्रधान बनी, जोधपुर जिले की लोहावट पंचायत समिति से कांग्रेस की गीता प्रधान बनी, जोधपुर जिले की लूणी पंचायत समिति से कांग्रेस की वाटिका प्रधान बनी, जोधपुर जिले की मंडोर पंचायत समिति से कांग्रेस की सुरता प्रधान बनी, जोधपुर जिले की फलोदी पंचायत समिति से कांग्रेस के उमरदीन प्रधान बने, जोधपुर जिले की पीपाड़ शहर पंचायत समिति से कांग्रेस की सोनियां जयंत चौधरी प्रधान बनी, जोधपुर जिले की शेखला पंचायत समिति से कांग्रेस के रावलराम प्रधान बने, जोधपुर जिले की शेरगढ़ पंचायत समिति से कांग्रेस की श्रवण सिंह प्रधान बने हैं.