जयपुर.निर्वाचन आयोग उच्च अधिकारियों से हुई बात के अनुसार आयोग ने जो चुनाव कार्यक्रम घोषित किए हैं, वह यथावत रहेंगे. हालांकि सूत्रों की माने तो स्वायत शासन विभाग को निर्वाचन आयोग द्वारा मिली छुट्टी के जवाब के बाद अब हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रहा है.
स्वायत शासन विभाग कोर्ट जाने की कर रहा तैयारी दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर स्वायत शासन विभाग ने राज्य निर्वाचन आयोग को चिट्ठी लिखकर 6 नवगठित नगर निगम के चुनाव जो अप्रैल में होने जा रहे हैं, उसकी तारीख में बदलाव की अपील की थी. लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग ने चिट्ठी के जवाब में चिट्ठी लिखते हुए साफ कर दिया कि राज्य निर्वाचन आयोग कोर्ट द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आगे मजबूर है. ऐसे में आयोग तय समय पर ही चुनाव कराएगा.
यह भी पढ़ेंःनगर निगम चुनाव: भाजपा और कांग्रेस से चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक 1600 से ज्यादा ने किए आवेदन
निगम में सदस्य पद के लिए 5 अप्रैल को मतदान होगा और महापौर पद के लिए 16 अप्रैल को मतदान होगा. उप महापौर पद के लिए 17 अप्रैल को मतदान होगा. राज्य की 6 नवगठित नगर निगम जयपुर ग्रेटर, जयपुर हेरीटेज, कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण, जोधपुर उत्तर और जोधपुर दक्षिण के चुनाव करवाए जाने प्रस्तावित हैं. आयोग ने चुनावी कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली है.
चीन से निकले वैश्विक स्तर पर सनसनी फैलाने वाले कोरोना वायरस के चलते यह अटकलें लगाई जा रही थी कि निगम चुनाव तय समय पर नहीं होंगे. राज्य निर्वाचन आयोग की तारीखों के आगे टाल सकता है. लेकिन आयोग द्वारा ये साफ कर दिया गया कि चुनाव तय समय पर होंगे. इसके अलावा मेडिकल विभाग सहित तीन जिलों के कलेक्टरों ने सरकार को चिट्ठी लिखकर चुनाव की तारीखों में बदलाव की मांग रखी है.
यह भी पढ़ेंःनगर निगम चुनाव: कलेक्ट्रेट के अलावा जिला परिषद में भी जमा होंगे नामांकन, निगम को दो हिस्सों में बांटने से बढ़ी मशक्कत
ऐसे में सूत्रों की माने तो आयोग द्वारा चिट्ठी का जवाब मिलने के बाद अब स्वायत शासन विभाग कोर्ट के जरिए चुनाव को स्थगित करा सकता है. विशेष सूत्रों की माने तो स्वायत शासन विभाग मंगलवार या बुधवार को हाईकोर्ट में विशेष याचिका लगाते हुए चुनाव रद्द कराने की गुहार लगा सकता है.