राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान: आज चुने जाएंगे जिला प्रमुख और प्रधान, उपप्रमुख और उपप्रधान का चुनाव कल - Rajasthan News

प्रदेश के 6 जिलों में हुए पंचायत चुनाव के बाद आज जिला प्रमुख और प्रधान का चुनाव होगा. आज सुबह 10 बजे से नामांकन पत्र जमा कराने के साथ चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. वहीं, उप जिला प्रमुख और उपप्रधान के चुनाव कल यानी 7 सितंबर को होंगे.

district chief election, rajasthan panchayat election
चुनाव

By

Published : Sep 6, 2021, 8:35 AM IST

जयपुर.प्रदेश के 6 जिलों में हुए पंचायत चुनाव के बाद आज जिला प्रमुख और प्रधान का चुनाव होगा. आज सुबह 10 बजे से नामांकन पत्र जमा कराने के साथ चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि शाम 6 बजे तक प्रधान और जिला प्रमुखों की तस्वीर साफ जो जाएगी. उप जिला प्रमुख और उपप्रधान के चुनाव कल यानी 7 सितंबर को होंगे.

पढ़ें- जिला प्रमुख चुनाव : भाजपा जयपुर सहित अन्य जिलों में उतारेगी प्रत्याशी, कांग्रेस को No फ्री हैंड

जिला प्रमुख और प्रधान के लिए सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक नामांकन भरे जाएंगे. उसके बाद नामांकन पत्रों की जांच 11:30 बजे से 1:00 बजे तक होगी. इसी दौरान नाम वापसी का समय दिया जाएगा. चुनाव प्रतीकों का आवंटन 1:00 बजे के तुरंत बाद होगा. मतदान यदि आवश्यक हुआ तो उसका समय 3:00 से 5:00 तक होगा. मतगणना शाम 5:00 बजे से या मतदान समाप्ति के तुरंत बाद होगी.

दरअसल, 4 सितंबर को प्रदेश के सभी 6 जिलों की पंचायत समिति और जिला परिषद की मतगणना हुई थी. चुनाव परिणाम के बाद 6 जिला परिषदों में 200 वार्डों के लिए हुए चुनाव में सबसे अधिक 99 वार्डों में कांग्रेस और 90 वार्ड में भाजपा ने बाजी मारी है.

चुनाव की बैठक की समय सारणी

बैठक का प्रारंभ सुबह 10:00 बजे.

नाम प्रस्तुतीकरण 11:00 बजे तक.

नामांकन पत्रों की जांच 11:30 बजे से.

1:00 बजे तक नाम वापसी का समय.

चुनाव प्रतीकों का आवंटन 1:00 बजे के तुरंत बाद

मतदान यदि आवश्यक हुआ तो उसका समय 3:00 से 5:00 तक.

मतगणना शाम 5:00 बजे से या मतदान समाप्ति के तुरंत बाद, जो भी पहले हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details