राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राजस्थान में पंचायती राज चुनाव का रास्ता साफ, अप्रैल तक होंगे सभी चुनाव - Rajasthan News

पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. राज्य सरकार के सभी नोटिफिकेशन के मुताबिक पंचायतों के पुनर्गठन के अनुसार चुनाव करवाए जाएंगे. प्रदेश के सभी पंचायतों में अप्रैल महीने में चुनाव करवाए जाएंगे

राजस्थान पंचायती राज चुनाव , Deputy Chief Minister Sachin Pilot News
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पंचायती राज चुनाव का रास्ता साफ

By

Published : Jan 24, 2020, 5:23 PM IST

जयपुर.पंचायत चुनाव को लेकर राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राज्य सरकार के पंचायत, जिला परिषद और नगरपालिका को लेकर जारी किए गए सभी नोटिफिकेशन को वैध करार दिया है. ऐसे में अब राज्य सरकार के सभी नोटिफिकेशन के मुताबिक पंचायतों के पुनर्गठन के अनुसार चुनाव करवाए जाएंगे. प्रदेश में नई पंचायतों के अनुरूप ही अप्रैल महीने तक चुनाव होंगे.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पंचायती राज चुनाव का रास्ता साफ

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और पंचायती राज मंत्री सचिन पायलट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का का निर्णय साफ तौर पर लोकतंत्र के लिए अच्छे संकेत हैं और यह लोकतंत्र की जीत है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को आए निर्देशों के बाद राजस्थान में जल्द ही पंचायत के चुनाव होंगे. उन्होंने कहा कि जो नोटिफिकेशन राजस्थान सरकार ने पंचायतों के निर्माण को लेकर और पंचायत समितियों के निर्माण को लेकर जारी किए थे, उन्हें वैध मान लिया गया है. उसी के अनुसार अब प्रदेश में चुनाव होंगे.

पढ़ें- 45 ग्राम पंचायतों में 25 महिला सरपंच, कहा- जनता के भरोसे से मनोबल और विश्वास बढ़ता है

पायलट ने कहा कि आज का निर्णय लोकतंत्र की सही मायनों में जीत है. उन्होंने दोहराया कि राजस्थान सरकार चुनाव आयोग की सहायता करने और चुनाव के लिए जरूरी सभी संसाधन मुहैया कराने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव निर्वाचन आयोग ही करवाता है.

इसी दौरान पायलट ने एक राजनीतिक कटाक्ष भी करते हुए कहा कि कुछ लोग थे जो यह उम्मीद लगा कर बैठे थे कि चुनाव अभी बहुत समय बाद होंगे. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद अब उन सब बातों पर विराम लग चुका है. उन्होंने कहा कि पंचायतों के साथ ही जिन निगमों के चुनाव रुके हुए हैं उन्हें भी करवा लिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details