राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निर्वाचन विभाग अब अपने कर्मचारियों का एग्जाम लेगा, ये है वजह - निर्वाचन विभाग की नई पहल

निर्वाचन विभाग अब अपने कर्मचारियों का एग्जाम लेगा. जिसमें कर्मचारियों से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, नाम सुधारने और इपिक कार्ड बनवाने के लिए क्या करना पड़ेगा, उसके लिए कौन सा फॉर्म भरना पड़ेगा, ऐसे ही सवाल पूछे जाएंगे.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jaipur news
जयपुर में निर्वाचन विभाग के कर्मचारियों को भी देना होगा एग्जाम

By

Published : Aug 10, 2020, 4:24 PM IST

जयपुर.प्रदेश में निर्वाचन विभाग की ओर से नई पहल की शुरुआत की गई है. जिसमें अब निर्वाचन विभाग के कमर्चारियों को एग्जाम प्रक्रिया से गुजरना होगा. चुनाव के समय कर्मचारियों को जानकारी का अभाव होने से आने वाली दिक्कतों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. साथ ही निर्वाचन विभाग अब प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव कराने वाले कर्मचारियों का एग्जाम लेगा. जिसमें कर्मचारियों से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, नाम सुधरवाने, पता ठीक करवाने या नया इपिक कार्ड बनवाने के लिए क्या करना पड़ेगा, उसके लिए कौन सा फॉर्म भरना पड़ेगा ऐसे ही सवाल पूछे जाएंगे.

दरअसल, पिछले दिनों चुनाव के दौरान कर्मचारियों की ओर से मतदाताओं के नाम जुड़वाने के लिए स्कूल, कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाए गए थे. इस दौरान स्टूडेंट्स की ओर से पूछे जाने वाले सवालों के जवाब कर्मचारियों के पास नहीं होता था. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों से आम लोग भी सवाल पूछते नजर आते हैं. निर्वाचन विभाग या बाहर भी लोग इनसे नाम जुड़वाने, हटवाने या सुधरवाने की प्रक्रिया के बारे में पूछते है, लेकिन विभाग में कार्यरत होने के बावजूद प्रक्रिया की जानकारी नहीं होने से वो जवाब देने की बजाय बचते नजर आते हैं.

पढ़ें:कोटा में कोरोना का कोहराम, एक साथ मिले 204 संक्रमित...2 की मौत

कर्मचारी अपने आप को इससे बचाने के लिए कई बार सचिवालय का ही कर्मचारी बताते हैं. निर्वाचन विभाग का मानना है कि कर्मचारियों को यह सामान्य जानकारी रहनी चाहिए. हाल ही में सामान्य जानकारी के लिए कर्मचारियों की एक ट्रेनिंग भी रखी गई थी. जिसमें ऑनलाइन आवेदन करने सहित अन्य जानकारियां दी गई थी. इसके साथ ही विभाग के सभी कर्मचारियों को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है.

नाम करेक्शन के 80 हजार आवेदन ऑनलाइन…

विधानसभा चुनाव के बाद निर्वाचन विभाग को 1 लाख 20 हजार आवेदन मिले हैं. इसमें से 80 हजार आवेदन ऐसे हैं, जो आयोग को सीधे ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं. निर्वाचन विभाग अब लोगों को ऑनलाइन अवेयरनेस के लिए काम कर रहा है. इसके लिए, Facebook, Twitter पर पोस्ट डाली जा रही है.

बेस्ट वर्क पर किया जाएगा सम्मान..

इसके साथ ही अच्छे कामकाज के लिए हर महीने कर्मचारियों को सम्मानित करने की कार्य योजना पर भी काम किया जा रहा है. एग्जाम पास करने पर कर्मचारियों को अन्य विभागों या अन्य जिलों में ट्रेनिंग देने के लिए भेजा जाएगा. जिससे हर आदमी ऑनलाइन नाम जाेड़ने और हटाने की प्रक्रिया को समझ सके. इससे समय की भी बचत होगी और हर महीने अच्छे काम के लिए सीईओ की ओर से सम्मान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details