राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पेड न्यूज को लेकर निर्वाचन विभाग हुआ सख्त, राज्य स्तरीय एमसीएमसी प्रकोष्ठ ने राजसमंद में प्रकाशित एक खबर को संदिग्ध पेड न्यूज मानकर भेजा प्रकरण

प्रदेश में होने वाले 3 विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर पेड न्यूज के मामले सामने आ रहे हैं. जिसे लेकर राज्य निर्वाचन विभाग सख्त हो गया है. वहीं, राज्य स्तरीय एमसीएमसी प्रकोष्ठ ने राजसमंद में प्रकाशित एक खबर को संदिग्ध पेड न्यूज मानकर करवाई के लिए रिपोर्ट आयोग को भेजी.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें,Pad News Cases in jaipur
पेड न्यूज को लेकर निर्वाचन विभाग हुआ सख्त

By

Published : Apr 7, 2021, 10:53 PM IST

जयपुर.प्रदेश में हो रहे 3 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के दौरान पेड न्यूज के मामले को लेकर राज्य निर्वाचन विभाग पूरी तरीके से सख्त नजर आ रहा है. यही वजह है कि पेड न्यूज पर निर्वाचन विभाग की ओर से बारीकी से नजर रखी जा रही है, किसी भी तरह की पेड न्यूज के मामले सामने आने के साथ ही उन्हें आयोग के समक्ष भेज जा रहा है. ताजा मामला राजसमंद का है जहां राज्य स्तरीय एमसीएमसी प्रकोष्ठ ने राजसमंद में प्रकाशित एक खबर को संदिग्ध पेड न्यूज़ मानकर करवाई के लिए रिपोर्ट आयोग को भेजी.

राज्य स्तरीय एमसीएमसी प्रकोष्ठ ने राजसमंद जिले से प्रकाशित समाचार पत्र में एक समाचार को संदिग्ध पेड न्यूज मानते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी कृष्ण कुणाल ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव के दौरान राज्य स्तरीय एमसीएमसी प्रकोष्ठ की ओर से पेड न्यूज़ पर पैनी नजर रखी जा रही है. इसी को लेकर एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर को संदिग्ध पर न्यूज मानते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा है.

पढ़ें-मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना : ई-मित्र पर पंजीयन के लिए नहीं लगेगा कोई शुल्क

कुणाल ने कहा कि जिला व राज्य स्तर पर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रकाशित और प्रसारित खबरों का प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर पेड न्यूज या किसी उम्मीदवार के पक्ष में प्रकाशित न्यूज़ को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details