जयपुर.प्रदेश की 129 नगर निकाय चुनाव स्थगित होने के बाद अब राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से कोरोना काल की साप्ताहिक रिपोर्ट मांगी है. निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 20 अक्टूबर तक के लिए निकाय चुनाव स्थगित कर दिए.
दरअसल, राज्य निर्वाचन आयोग ने हाल ही में 129 नगर निकाय चुनाव को इस कंडीशन के साथ स्थगित किये थे कि अगर प्रदेश में इस बीच में कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य हो जाती है, तो बीच में भी चुनाव समपन्न कराए जा सकते है. इसी को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वो हर सप्ताह आयोग को कोरोना समीक्षा रिपोर्ट भेजेंगे.
पढ़ें-लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 18,499 वाहन जब्त, 1.67 करोड़ रुपए वसूला जुर्माना
निर्वाचन आयोग की ओर से जो पत्र सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को भेजा गया है, उसके अनुसार हर सप्ताह नगर पालिका के हिसाब से कोरोना पॉजिटिव की संख्या रिकवर होने वालों की संख्या और मृतकों की जानकारी देनी होगी.