राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

90 नगरीय निकायों की चुनावी तैयारियों को लेकर आयुक्त ने की VC...'कोविड दिशा-निर्देशों की हो कड़ाई से पालना'

90 नगरीय निकायों की चुनावी तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग के आयुक्त ने गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कोविड दिशा-निर्देशों की कड़ाई से पालना कराने के निर्देश दिए हैं.

election commissioner ps mehra
चुनाव आयुक्त की वीसी

By

Published : Jan 21, 2021, 9:19 PM IST

जयपुर. वीसी के दौरान चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रसार हालांकि इन दिनों कम है, लेकिन मतदान के दौरान केंद्र, राज्य व स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में किसी भी तरह की कोई कोताही ना बरती जाए. मेहरा ने गुरुवार को सचिवालय स्थित एनआईसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

निकाय चुनाव पर आयोग की वीसी ...

उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस फोर्स द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना करवाई जाए, साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट के साथ भी पुलिस बल नियोजित किए जाएं. मेहरा ने बताया कि प्रदेश के 20 जिलों की 90 नगर निकायों (1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका) में 28 जनवरी को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा. जबकि मतगणना 31 जनवरी, प्रातः 9 बजे से होगी. उन्होंने मतदान के दौरान दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर व सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

पढ़ें :गहलोत सरकार के संरक्षण में हो रहा बजरी का अवैध खनन...कानून-व्यवस्था हुई बेपटरी : पूनिया

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मतदान एवं मतगणना के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा, कोविड-19 गाइडलाइन, प्रोटोकॉल की पालना (चुनाव प्रचार, प्रशिक्षण, मतदान सामग्री वितरण एवं संग्रहण, मतदान एवं मतगणना कार्य के समय), संवेदनशील एवं क्रिटीकल मतदान केन्द्रों के चिन्हीकरण एवं उन पर पुलिस बल की व्यवस्था, मतगणना स्थलों का चयन एवं मतगणना प्लान की स्थिति, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव के दौरान पुलिस बल के नियोजन और मतदान दिवस पर दिव्यांगजनों के लिए सुगम मतदान के लिए व्यवस्था जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों ने संबंधित जिलों में तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया.

गौरतलब है कि प्रदेश के 20 जिलों (अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर) के 90 निकायों में कुल 30 लाख 28 हजार 544 मतदाता हैं, जिनमें से 15 लाख 47 हजार 974 पुरुष, 14 लाख 80 हजार 514 महिला और 56 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि 3,035 वार्डों के लिए 5,253 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. उल्लेखनीय है कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद अब 9,930 उम्मीदवार चुनावी मैदान में शेष रह गए हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव अशोक जैन ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी जिला निर्णचन अधिकारियों को गाइडलाइन की सख्ती से पालना कराने के निर्देश दिए हैं, सभी ने आश्वस्त किया है कि आयोग गाइडलाइन की पालना होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details