जयपुर.चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के 4 चरणों में होने वाले आम चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर विस्तार से चर्चा की.
पीएस मेहरा ने कहा कि पंच, सरपंच और निगमों में कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करवाते हुए पहले भी सुरक्षित चुनाव करवाए जा चुके हैं. अब जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन पत्र भरे जा रहे हैं, ऐसे में कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए. मेहरा ने इस दौरान प्रथम स्तर जांच (एफएलसी), मतदान केंद्र, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस बल का नियोजन, मतदान का प्रतिशित बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियों में स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद, त्रुटिहीन मतपत्रों की छपाई, कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों की कडाई से पालन, कानून एवं व्यवस्था से जुड़ी सूचनाएं नियमित देने और नामांकन पत्रों की जांच सहित 14 बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई.