जयपुर. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग 200 विधानसभा क्षेत्रों के 52,009 मतदान केन्द्रों की मतदाता सूचियों के नवीनीकरण अभियान का आयोजन 20 नवम्बर से 21 दिसम्बर तक किया जा रहा है. इस अभियान के दौरान राज्य के पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, हटाने एवं संशोधन करने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए रविवार को सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे.
प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 20 नवम्बर 2020 से 21 दिसम्बर 2020 के मध्य कोई भी व्यक्ति जो 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पुरा कर चुके हैं या करेंगे, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रारूप-6 में आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त मतदाता सूची में पूर्व से पंजीकृत मतदाता यदि अपनी प्रविष्टि में किसी प्रकार का संशोधन करवाने चाहते हैं तो प्रारूप-8 में आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि यदि मतदाता सूची की विद्यमान प्रविष्टि के क्रम में किसी प्रकार का आक्षेप हो तो उसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पंजीकृत मतदाता द्वारा प्रारूप-7 में आक्षेप प्रस्तुत किया जा सकता है. आवेदन पत्र बीएलओ के पास निःशुल्क उपलब्ध हैं तथा विभाग की वेबसाइट, मतदाता सेवा पोर्टल से भी डाउनलोड किया जा सकता है. सभी आवेदन पत्र बूथ लेवल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत किये जा सकते हैं. भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल (voterportal.eci.gov.in) पर अथवा मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन प्रस्तुत किये जा सकते हैं.
अभियान की अवधि के दौरान राज्य के आम नागरिकों की सुविधा के लिए आज दिनांक रविवार को राज्य के सभी 52,009 मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बूथ लेवल अधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ स्तरीय अभिकर्ता की सहभागिता में विभिन्न आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे.
एसएमएस सर्विस के जरिए ढूंढे नाम