जयपुर.देश में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में अब केवल घंटों का समय ही बचा है. इससे पहले राजस्थान के कांग्रेस के प्रत्याशियों की धड़कनें भी तेज हो गई हैं. ऐसे में अब प्रत्याशी अपने क्षेत्र में जाकर मतगणना के दिन की व्यवस्थाएं भी संभाल रहे हैं.
चुनाव आयोग कर रहा केन्द्र सरकार के डिपार्टमेंट के तरीके से काम : गोपाल सिंह - गोपाल सिंह ईडवा
चित्तौड़गढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह शेखावत ने ईवीएम के मुद्दे पर चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए. उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग सरकार के किसी विभाग की तरह काम कर रहा है.
कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे चित्तौड़गढ़ से कांग्रेस के प्रत्याशी गोपाल सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान में किसी तरीके की कोई लहर नहीं है. पिछले 4 महीने के कांग्रेस के कामों के आधार पर कांग्रेस को 25 सीटें आएंगी. वहीं एग्जिट पोल में कम सीटें आने के अनुमान को लेकर गोपाल सिंह ने कहा कि एग्जिट पोल कई बार असफल हुए हैं और यह पूरी तरीके से आए अवैज्ञानिक है.
उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल पर पूर्ण तरीके से रोक लगानी चाहिए. वहीं ईवीएम में गड़बड़ी के मुद्दे पर उन्होंने कहा किजब यह सिद्ध हो चुका है कि ईवीएम टेंपर हो सकती है तो फिर देश का चुनाव आयोग सरकार के डिपार्टमेंट की तरह काम क्यों कर रहा है. उन्होंने अपनी जीत के प्रति आश्वस्त होकर कहा कि भाजपा के पिछले 5 साल और कांग्रेस के 4 महीने के कामों को देखकर जनता इस बार वोट कर रही है. उनके मुताबिक कांग्रेस इस बार राजस्थान में बेहतर प्रदर्शन करेगी.