चाकसू (जयपुर).पंचायती राज चुनाव और नगर निगम चुनाव के बाद अब प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का घमासान शुरू होने वाला है. चुनाव आयोग ने नगर पालिका चुनाव कार्यक्रम की तारीख घोषित कर दी है. जिसके साथ ही अब नगर पालिका क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले इच्छुक दावेदारों ने लोगों से अब घर-घर सम्पर्क तेज कर दिया है.
बता दें कि चुनाव आयोग की घोषणा के बाद जिले की 10 नगरपालिकाओं में 11 दिसम्बर को 320 वार्ड पार्षदों के चुनाव होंगे. इसके बाद 20 दिसम्बर को चेयरमैन का चुनाव और 21 दिसम्बर को वाइस चेयरमैन के चुनाव होंगे. इसके तहत 23 से 27 नवंबर तक नामांकन प्रक्रिया, वहीं 11 दिसंबर को मतदान होगा. 13 दिसंबर को परिणाम, 20 दिसंबर को अध्यक्ष और 21 दिसंबर को उपाध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित नगर पालिका क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.
सोशल मीडिया पर छाए दावेदार...
नगर पालिका चुनाव की तारीख घोषित होने के साथ ही दर चाकसू में शनिवार शाम से सोशल मीडिया पर चुनावी पोस्ट आनी शुरू हो गई और विभिन्न वार्डों में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी दावेदारी जताना शुरू कर दिया है. कुछ ने तो देर शाम को ही अपने क्षेत्र में हार्डिंग लगाना भी शुरू कर दिया. वैसे तो वार्डों के आरक्षण लॉटरी निकलने के बाद से ही दावेदार चुनाव मैदान में आ गए थे, लेकिन तारीख निर्धारित होने से पूरी तरह सक्रिय हो चुके हैं.
राज्य निर्वाचन आयोग ने जैसे ही चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की वैसे चुनाव लड़ने वाले दावेदार खुलकर सामने आ गए हैं और मतदाताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर चुनाव पोस्ट की बाहर आ गई है. विकास के दावे लेकर प्रत्याशी मतदाताओं से गुहार लगाते नजर आ रहे हैं. विभिन्न समस्याओं को लेकर जो चुप बैठे थे वह समाधान का आश्वासन देते नजर आते हैं.