जयपुर. भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के भीलवाड़ा, चूरू और राजसमंद जिले में होने वाले उप चुनाव में उम्मीदवारों की ओर से किए जाने वाले खर्चे की निगरानी के लिए तीन व्यय पर्यवेक्षक (एक्सपेंडीचर ऑब्जर्वर) नियुक्त कर दिए हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन के साथ ही प्रचार और जनसपंर्क का कार्य प्रारंभ हो गया है. भारत निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों के खर्चे पर नजर रखने के लिए चूरू के सुजानगढ़ के लिए महेश जी. जिवाड़े, राजसमंद के लिए मुकेश राठौड़ और भीलवाड़ा के सहाड़ा के लिए अभय कुमार राठौड़ को जिम्मेदारी सौंपी है.