जयपुर. 20 जिलों की 90 नगर निकाय में मंगलवार को शाम 5 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. 20 जिलों की 90 निकायों में 28 जनवरी को मतदान है. इन निकायों में एक नगर निगम, 9 नगर परिषद पर 80 नगर पालिका शामिल हैं. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. जिसके बाद 31 जनवरी को मतगणना होगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए पूरी तैयारी कर ली है.
राजस्थान के 20 जिलों की 90 निकायों के लिए चुनाव प्रचार का शोर शाम 5:00 बजे थम जाएगा. नाम वापसी के बाद सदस्य पद के लिए 9930 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 11 जनवरी को लोकसूचना जारी होने के बाद ही प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी. इनके बाद ही प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव प्रचार में जुट गए थे.
आयोग के निर्देश के मुताबिक मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार थम जाता है. अब प्रत्याशी केवल घर-घर जाकर अपने लिए वोट मांग सकेंगे. इस दौरान प्रत्याशी कोई रैली, जनसभा, नुक्कड़ सभा, जुलूस का आयोजन नहीं कर सकेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव हमने उस समय कराए, जब कोई व्यक्ति चुनाव कराने के लिए तैयार नहीं था. हमने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए सफलतापूर्वक प्रदेश में चुनाव संपन्न कराए. मतदाताओं ने अपने घर से निकल कर भारी संख्या में मतदान किया.
मतदान के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन सख्ती से फॉलो करने के निर्देश