राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

49 नगर निकायों के लिए शाम 5 बजे थम गया चुनावी प्रचार, अब डोर टू डोर जाकर मांगेंगे वोट

प्रदेश के 49 नगर निकायों में होने वाले चुनाव के लिए गुरुवार शाम 5 बजे चुनावी प्रचार का शोर थम गया. जिसके बाद अब प्रत्याशी घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगेंगे. गौरतलब है कि आगामी 16 नवंबर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के जरिए मतदान होगा.

49 नगर निकायों के लिए मतदान, Voting for 49 municipal bodies

By

Published : Nov 14, 2019, 5:36 PM IST

जयपुर.नगर निकाय चुनाव 2019 के लिए मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनावी प्रचार-प्रसार का शोर शाम 5 बजते ही थम गया. राज्य के 49 नगर निकायों में मतदान 16 नवंबर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के जरिए होगा. इन पदों के लिए 19 नवंबर को मतगणना होगी और अध्यक्ष का चुनाव 26 नवंबर को साथ ही उपाध्यक्ष का 27 नवंबर को होगा.

शाम 5 बजे थम गया चुनाव प्रचार का शोर, अब डोर टू डोर होगा प्रचार

मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सचिव श्याम सिंह राजपुरोहित ने राज्य के मतदाताओं से अपील की है कि वे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए निर्भय होकर बिना किसी डर और दबाव के अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करें. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पर्यवेक्षकों ने आवंटित निकाय क्षेत्रों में पहुंचकर अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है.

श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि अब राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशियों की ओर से सार्वजनिक सभा आयोजित करने, जुलूस निकालने, सिनेमा, दूरदर्शन या फिर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. साथ ही संगीत-समारोह, नाट्य-अभिनय या अन्य कोई मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित कर चुनाव प्रचार पर भी प्रतिबंध रहेगा. जिसके बाद अब प्रत्याशियों की ओर से घर-घर जाकर जनसंपर्क के माध्यम से अपना प्रचार किया जा सकता है.

पढ़ें: सीकर के रींगस में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत, करीब 10 घायल

राजपुरोहित ने बताया कि मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि में दल या अभ्यर्थी का कार्यालय नहीं खोला जा सकेगा. मतदान के लिए मतदाता का नाम मतदाता सूची में होना पहली अनिवार्यता है. इसके पश्चात मतदाता को मतदान केंद्र पर अपनी पहचान स्थापित करानी होगी.

राज्य में सभी मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी फोटो पहचान पत्र या फिर 12 अन्य फोटोयुक्त दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. गौरतलब है कि प्रदेश में कुल 33 लाख 6 हजार 912 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. जिनमें से 17 लाख 5 हजार 1 पुरुष, 16 लाख 1 हजार 864 महिलाएं और 47 अन्य मतदाता शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details