जयपुर.नगर निकाय चुनाव 2019 के लिए मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनावी प्रचार-प्रसार का शोर शाम 5 बजते ही थम गया. राज्य के 49 नगर निकायों में मतदान 16 नवंबर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के जरिए होगा. इन पदों के लिए 19 नवंबर को मतगणना होगी और अध्यक्ष का चुनाव 26 नवंबर को साथ ही उपाध्यक्ष का 27 नवंबर को होगा.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सचिव श्याम सिंह राजपुरोहित ने राज्य के मतदाताओं से अपील की है कि वे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए निर्भय होकर बिना किसी डर और दबाव के अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करें. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पर्यवेक्षकों ने आवंटित निकाय क्षेत्रों में पहुंचकर अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है.
श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि अब राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशियों की ओर से सार्वजनिक सभा आयोजित करने, जुलूस निकालने, सिनेमा, दूरदर्शन या फिर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. साथ ही संगीत-समारोह, नाट्य-अभिनय या अन्य कोई मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित कर चुनाव प्रचार पर भी प्रतिबंध रहेगा. जिसके बाद अब प्रत्याशियों की ओर से घर-घर जाकर जनसंपर्क के माध्यम से अपना प्रचार किया जा सकता है.