जोधपुर.सरदारपुरा इलाके में बुधवार को एक 92 साल की वृद्धा की मौत हो गई थी. मौत के बाद जब परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव को ले जाने की तैयारी कर रहे थे, उसी दौरान महिला का एक पुत्र जो विदेश में रहता है. उसकी पत्नी ने सरदारपुरा पुलिस थाने में कॉल करके संदिग्ध अवस्था में मौत होने का हवाला देकर अंतिम संस्कार रुकवा दिया.
फोन कर बेटे ने रुकवाया मां का अंतिम संस्कार NRI (Non Resident of India) युवक की पत्नी का कॉल आने के बाद पुलिस हरकत में आई और तुरंत मृतक महिला के घर पहुंची और विदेश में रहने वाले पुत्र की पत्नी द्वारा संदिग्ध अवस्था में मौत का हवाला देने की बात करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर एमजीएच मोर्चरी में रखवाया. सरदारपुरा थाना पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
यह भी पढ़ेंःबेबसी की इंतहा: जयपुर में बेटे की कोरोना से मौत, पिता ने अरुणाचल प्रदेश से Video Call से किए अंतिम दर्शन
सरदारपुरा थानाधिकारी लिखमाराम बटेसर ने बताया कि बुजुर्ग की मौत के बाद एक महिला का कॉल आया. उसने संदिग्ध अवस्था में अपनी सास की मौत होने की बात कही. मौके पर पुलिस पहुंची और महिला के शव को कब्जे में ले लिया. थानाधिकारी ने कहा कि जांच में सामने आया कि मृतक महिला के दो बेटे हैं. दोनों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इसीलिए विदेश में एनआरआई बेटे ने संदिग्ध अवस्था में मौत का हवाला देकर अपनी पत्नी से थाने में फोन करवाया.
क्या कहा दूसरे बेटे ने...
पुलिस के मुताबिक मृतक महिला के दूसरे बेटे का कहना है कि उसकी मां इंश्योरेंस पॉलिसी करवाई थी. पॉलिसी करोड़ों रुपए में पहुंच गई थी. इसी के चलते उसके NRI भाई ने मां की मौत को संदिग्ध अवस्था में मौत होने का हवाला दिया है. वहीं पुलिस का यह भी कहना है कि महिला की मौत साधारण तरीके से हुई है. फिलहाल, पुलिस से मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और पूरे मामले की क्या सच्चाई है. इस बात की जांच पुलिस कर रही है.