जयपुर. राजधानी जयपुर के रामगंज थाना इलाके में 60 वर्षीय बुजुर्ग के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. रामगंज निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग ने बाथरूम में जाकर ब्लेड से गला काटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना पर रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.
पढ़ें- DGP ने 40% स्टाफ को बैरक में रहने के आदेश दिये...इसके बाद जयपुर पुलिस ने शुरू की पुलिस कर्मियों की छंटनी
बता दें, घटना रामगंज इलाके में रहमानिया मस्जिद के पीछे की बताई जा रही है. परिजनों की ओर से कुछ लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है. परिवार के लोगों ने बुजुर्ग व्यक्ति का शव उठाने से इनकार कर दिया. परिजनों ने आत्महत्या के लिए उकसाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए रामगंज थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा समेत पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझाइश की. थाना अधिकारी की ओर से कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद परिजन शव उठाने के लिए राजी हुए. परिजनों ने बुजुर्ग के शव को कब्रिस्तान में ले जाकर सुपुर्द-ए-खाक कर दिया.
अवैध शराब बेचते हुए एक आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी महेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 96 पव्वे अवैध देसी शराब के जब्त किए गए हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.