जयपुर.राजधानी के श्याम नगर थाना इलाके स्थित विवेक विहार कॉलोनी में बुधवार दोपहर एक बुजुर्ग दंपती की संदिग्ध परिस्थितियों (Elderly couple dead body found in the house) में मौत का मामला सामने आया है. बुजुर्ग दंपती के मकान से बदबू आने पर आसपड़ोस में रहने वालों ने मामले की सूचना पुलिस और कुछ रिश्तेदारों को दी. इस पर पुलिस और दंपती के रिश्तेदार मौके पर पहुंचे. मकान अंदर से लॉक था और टीवी, कूलर और पंखा चलने की आवाज आ रही थी. मकान के गेट का लॉक तोड़कर पुलिस अंदर गई तो कमरे में फर्श पर दंपती की लाश पड़ी मिली.
एसआई सुनील गोदारा ने बताया कि जब पुलिस गेट का लॉक तोड़कर अंदर गई तो कमरे में बुजुर्ग महिला और उसके पति का शव फर्श पर पड़ा मिला. मृतकों की उम्र लगभग 90 वर्ष के करीब बताई जा रही है जो पिछले 30 वर्षों से विवेक विहार कॉलोनी में रह रहे थे. मृतकों की कोई संतान नहीं थी और उनका भतीजा ही उनके घर का सारा काम किया करता था.
पढ़ें.Bharatpur: बेटा और बेटी ने तलवार से हमला कर पिता को किया लहूलुहान, बचाने आए चाचा पर भी हमला
मृतक सत्यप्रिय नागर और उनकी पत्नी कीर्ति नागर से उनके रिश्तेदारों की आखरी बार फोन पर बात 11 मई को हुई थी. वहीं आस पड़ोस में रहने वाले लोगों ने भी पिछले तीन-चार दिनों से दंपती को नहीं देखा था. फिलहाल दंपती की मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने मृतकों के शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है. शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
पढ़ें.स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, दंपती की मौत, एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल
3 साल से बिस्तर पर था पति, बुजुर्ग पत्नी ही कर रही थी देखभाल
मृतकों के रिश्तेदार मधु मेहता ने बताया कि बुजुर्ग सत्यप्रिय नागर का स्वास्थ्य पिछले 3 सालों से खराब चल रहा था और वह बिस्तर पर ही थे. पत्नी ही बुजुर्ग पति की देखभाल किया करती थी. कीर्ति सप्ताह में 1 दिन बाजार जा कर सब्जियां व खाने-पीने का अन्य सामान ले आती थी, बाकी का सामान उनका भतीजा बाजार से लाकर पहुंचा दिया करता था. सत्यप्रिय नागर बीएसएनएल से रिटायर हुए थे तो वहीं कीर्ति नागर जयपुर विश्वविद्यालय हिंदी विभाग से रिटायर हुई थीं. अचानक घर में बुजुर्ग दंपति का शव मिलने से कॉलोनी में रहने वाले लोग और रिश्तेतार स्तब्ध हैं. हालांकि मामले की जांच में जुटी है.