जयपुर. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण कम हो रहा है, लेकिन अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. कोविड को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. आगामी एक मार्च को मनाये जाने वाले महाशिवरात्रि पर्व पर भक्तों को मोतीडूंगरी एकलिंगेश्वर महादेव के दर्शन नहीं होंगे.
मंदिर के मैनेजमेन्ट ने कहा कि कोविड महामारी के संक्रमण को रोकने के लिये आवश्यक है कि भक्त घर पर रहकर ही प्रार्थना करें. इसलिये मोतीडूंगरी का एकलिंगेश्वर महादेव मंदिर महाशिवरात्रि पर्व पर आमजन के दर्शन के लिये खोल पाना संभव नहीं है. यह मंदिर साल में एक बार ही भक्तों के लिए महाशिवरात्रि पर ही खुलता है. लेकिन कपाट बंद रहने से महाशिवरात्रि पर भक्तों को भोले बाबा के दर्शन नहीं होंगे.