राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Ek Villain Returns का प्रमोशन करने जयपुर पहुंचे स्टार्स, जॉन को लीड रोल के तौर पर देख रही ऑडियंस, अटेंशन पाने की कोशिश करते दिखे अर्जुन - Ek Villain Returns star cast in Jaipur

अपकमिंग फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' की स्टार कास्ट जयपुर में फिल्म प्रमोशन के लिए (Ek Villain Returns movie promotion in Jaipur) पहुंची. इस दौरान जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए. हालांकि इस दौरान अटेंशन पाने के लिए अर्जुन करीब-करीब हर सवाल को लपकते दिखाई दिए. बता दें कि फिल्म का ट्रेलर और कुछ गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं.

Ek Villain Returns movie promotion in Jaipur
जॉन को लीड रोल के तौर पर देख रही ऑडियंस, अटेंशन पाने की कोशिश करते दिखे अर्जुन

By

Published : Jul 26, 2022, 7:54 PM IST

Updated : Jul 27, 2022, 7:54 AM IST

जयपुर. फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में हीरो ढूंढ़ना मुश्किल हो रहा है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से लगातार यही सवाल उठ रहे हैं कि फिल्म में विलेन ही विलेन है, तो फिर हीरो कौन है. इन्हीं सवालों के बीच फिल्म की स्टार कास्ट फिल्म का प्रमोशन करने के लिए जयपुर (Ek Villain Returns movie promotion in Jaipur) पहुंची. चूंकि फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद जॉन अब्राहम को ऑडियंस लीड रोल के तौर पर देख रही है. ऐसे में फिल्म प्रमोशन के दौरान अर्जुन कपूर मीडिया अटेंशन पाने के लिए एक्स्ट्रा एफर्ट करते दिखे.

फिल्म को लेकर बात करते हुए चारों मुख्य कलाकार विलेन की भूमिका पर चर्चा करते (Ek Villain Returns star cast in Jaipur) दिखे. ऐसे में असल हीरो कौन है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. फिल्म में एक्टर अजुर्न कपूर, जॉन अब्राहम, तारा सुतारिया और दिशा पटानी मुख्य किरदार में दिखाई देंगे. फिल्म में दिशा पाटनी का किरदार लालची महिला का है, तो वहीं तारा ने अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरा है. तारा ने फिल्म में बतौर सिंगर भी डेब्यू किया है. तारा ने बताया कि उन्हें बचपन से ही गाने का शौक था. म्यूजिक हमेशा से उनकी लाईफ का बड़ा हिस्सा रहा है. तारा ने बताया कि इस फिल्म में उनके लिए म्यूजिक सबसे इंपोर्टेंट रहा. उन्होंने फिल्म के लिए 2 साल म्यूजिक पर काम किया. प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने सिंगिंग का हुनर भी पेश किया.

लर

पढ़ें:एक विलेन रिटर्न्स प्रमोशन: दिशा पटानी का बोल्ड स्टाइल स्टेटमेंट जारी, देखें Pics

वहीं अर्जुन कपूर ने कहा कि ये फिल्म जनता को पसंद आएगी. फिल्म में हीरो और विलेन को लेकर सस्पेंस बरकरार है. ओटीटी का पिक्चर हॉल्स पर पड़े असर को लेकर अर्जुन ने कहा कि हर प्लेटफॉर्म का अपना मजा होता है. एक्शन का मजा थिएटर बगैर कहां? हर प्लेटफॉर्म की अपनी एक अलग ऑडियंस है. हालांकि फिल्म इंडस्ट्री पर कोरोना का असर जरूर पड़ा है, लेकिन ये कुछ महीने में सामान्य हो जाएगा. वहीं अर्जुन ने कहा कि ये फिल्म आज की जनरेशन को ध्यान में रखकर बनाई गई है. इस फिल्म में प्यार की वजह से जो पागलपन बढ़ रहा है, उसका एक्सट्रिम लेवल दिखाया गया है. फिल्म आपको डराती नहीं हैं. लेकिन इमोशनली थ्रिल करती है. इस दौरान चारों कलाकारों से पूछे जा रहे कॉमन प्रश्न का जवाब अर्जुन कपूर ही देते दिखे. ऐसे में चर्चा रही कि फिल्म के ट्रेलर में जॉन इब्राहिम उन पर भारी पड़े हैं, इसलिए वो पब्लिक अटेंशन पाने की कोशिश कर रहे हैं.

पढ़ें:कौन है TV की ये फेमस एक्ट्रेस जिसके संग अर्जुन कपूर ने किया फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' का प्रमोशन, देखें वीडियो

वहीं फिल्म के ट्रेलर से दर्शकों की वाहवाही लूट चुके जॉन अब्राहम ने कॉमेडी फिल्म में एक्टिंग एक्शन फिल्म से कठिन बताते हुए कहा कि उन्होंने भी जब गरम मसाला, हाउसफुल 2, देसी बॉयज जैसी फिल्में की तो ज्यादा मजा आया. क्योंकि लोगों को रुलाना बहुत आसान है, लेकिन उन्हें हंसाना बहुत मुश्किल. उन्होंने कहा कि आगे किसी और कॉमेडी फिल्म में काम करने का मौका मिला तो जरूर करेंगे. हालांकि बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस ही चारों अभिनेता मीडिया के सवालों का जवाब दिए बिना रवाना हो गए.

पढ़ें:Ek Villain Return ट्रेलर आउट, कौन हीरो-कौन विलेन समझने में चकरा जाएगा सिर

आपको बता दें कि करीब 8 साल पहले रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर स्टारर 'एक विलेन' फिल्म रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब हुई थी. अब 'एक विलेन रिटर्न' दर्शकों को कितना एंटरटेन करेगी, ये तो फिल्म के रिलीज के बाद ही पता चलेगा.

Last Updated : Jul 27, 2022, 7:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details